की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजभवन ने तलब की पूरी रिपोर्ट, जांच कमेटी गठित
डॉ. केके अखौरी को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के मामले में राजभवन ने विनोबाभावे विश्वविद्यालय से पूरी रिपोर्ट तलब की. तब विभावि प्रशासन ने सात जुलाई को जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सात दिनों के अंदर मांगी. इस जांच कमेटी के संयोजक विभावि के प्रोक्टर डॉ. मिथिलेश बनाए गए. वहीं सोशल साइंस के डीन पीसी देवघरिया, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड डॉ. इंद्रजीत कुमार, फिजिक्स के डॉ. राखो हरि और हिन्दी के डॉ. केके गुप्ता इस कमेटी में सदस्य हैं.कुलपति के आदेश का इंतजार : प्रोक्टर
पूछे जाने पर प्रोक्टर डॉ. मिथिलेश सिंह ने कहा कि कुलपति सह आयुक्त के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्नदा कॉलेज प्रशासन का कहना है कि राजभवन से रिपोर्ट तलब हुई है, उसका उन्होंने जवाब दे दिया है.भाजपा नेता ने राजभवन से की शिकायत
इस मामले में भाजपा नेता अनुपम सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी राजभवन को दी गई है. जांच कमेटी को सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देनी थी, लेकिन अब तक जांच भी नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट 15 जुलाई तक ही देनी थी. जल्द इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो इसकी शिकायत राजभवन से करेंगे. वैसे भी अन्नदा कॉलेज में नियम-कायदे को ताक पर रखकर कई काम किए जा रहे हैं. वरीयता के मामले में भी राजभवन के आदेश की अनदेखी की जा रही है. इसे भी पढ़ें : RJD">https://lagatar.in/state-president-said-in-rjd-conference-bjp-is-dividing-the-country-on-caste-religion-lines/">RJDसम्मेलन में बोले प्रदेश अध्यक्ष – देश को जाति-धर्म में बांट रही भाजपा [wpse_comments_template]
Leave a Comment