Search

डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण: कल्याणजी प्रसाद

Ramgarh: सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड, रजरप्पा क्षेत्र के द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत प्रदत्त आधुनिक और हाई-कॉन्फ़िगरेशन कंप्यूटर सेट का उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, विद्यालय के कोषाध्यक्ष सह नोडल अधिकारी(सीएसआर) आशीष झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) मनोज कुमार, स्टाफ अधिकारी (सिविल) विमल कुमार आजाद एवं विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया. मौके पर जीएम कल्याणजी प्रसाद ने कहा कि आज के डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. यह विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगी. उन्होंने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और सीसीएल के सहयोग को जारी रखने का आश्वासन दिया. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सीसीएल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लैब विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लैब से विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद मिलेगी. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प-गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदानकर किया गया. विद्यालय के भैया बहनों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों ने कहा कि वे इसका उपयोग अपने कंप्यूटर कौशल को बढ़ाने के लिए करेंगे. कार्यक्रम का संचालन आचार्या ज्योति राजहंस व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य शम्मी राज, दिलीप सिंह, देव कुमार, शशि कान्त, सेखर कुमार, आरती झा, गौतम कुमार, अनूप झा, रानी कुमारी, अंजली, दुर्गा प्रसाद, अमरदीप, कुंदन मिश्रा की प्रमुख भूमिका रही. मौके पर विद्यार्थियों और सीसीएल के अधिकारी के अलावे श्रमिक नेताओं में अनिल प्रसाद, चंदेश्वर सिंह, रविन्द्र वर्मा, किशोरी प्रसाद, आरपी सिंह, प्रदीप सहित कई मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/protest-against-waqf-bill-in-jantar-mantar-owaisi-said-modi-governments-aim-is-to-snatch-waqf-properties/">वक्फ

बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp