आईआईटी भुवनेश्वर को पीछे छोड़ दिया
आईआईटी आईएसएम धनबाद का ओपनिग और क्लोजिग रैंक के मामले में इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा है. इस बार आईआईटी भुवनेश्वर को पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2020-21 के दौरान संस्थान का ओपनिं ग कंप्यूटर साइंस में रैंक 1296 था, वर्ष 2019 में 1619 था. इस वर्ष तीसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद रैंक 907 पर आ गया है. इसके पीछे जानकार प्लेसमेंट को एक प्रमुख कारण बता रहे हैं. 2020-21 में बेहतर प्लेसमेंट का रिकार्ड बना है. सर्वाधिक पैकेज 90 लाख रुपये था और एक दर्जन से भी अधिक छात्रों को 54 लाख पैकेज मिल चुका है. यहीं कारण है कि आईआईटी के प्रति युवाओं का लगाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यह भी पढ़ें : डायन">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182429&action=edit">डायनप्रथा के खिलाफ आदिवासियों ने निकाली पदयात्रा [wpse_comments_template]
Leave a Comment