Ranchi: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी इस्लामी मरकज द्वारा चलाए जा रहे मदरसा को मॉडर्न मदरसा बनाने में पूरा सहयोग देने पर बल दिया. उन्होंने मध्यान भोजन की वयवस्था के साध साथ मरकज के कागजात उपलब्ध कराने पर मदरसे में होस्टल देने एवं मदरसा में मॉडर्न शिक्षा के लिये कम्पयूटर देने की बात कही. अल्पसंख्यकों के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को सरकारी तंत्र के स्तर से समाधान का आश्वासन दिया. वह शनिवार को हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उन्हें मरकज की ओर से मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया. इस दौरान इस्लामी मरकज के नायब मोहतमिम कारी अय्यूब एवं एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने संयुक्त रूप से मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
मदरसा में कम्प्यूटर की व्यवस्था हो
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग किया कि दूसरे स्कूलों एवं मदरसों की भांति इस्लामी मरकज में चल रहे मदरसा के 150 बच्चों के मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था, शिक्षा को और बेहतर बनाने एवं यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिये 50 कम्प्यूटर की व्यवस्था, मदरसे की जर्जर स्थिति में सुधार समेत मदरसा को आगे बढ़ाने के लिये निर्माण कार्य के लिए सरकारी स्तर पर फंड की व्यवस्था कराए जाएं. सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो इसलाम ने स्कूल एवं मदरसों में पढ़ रहे अल्पसंख्यक छात्रों के लिए स्कोलरशिप की व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया.
मौके पर मुफ्ती जमील अहमद मिस्बाही, मौलाना नेजामुद्दीन, मुफ्ती एजाज हुसैन मिसबाही, मौलाना शमशाद हुसैन मिसबाही, कारी नूर मोहम्मद, हाफिज शौकत, हाफिज जावेद , मुफ्ती आकिब जावेद, मौलाना नसीम अख्तर, कारी तालिब रजा, मास्टर जुल्फिकार, मास्टर कलाम, दानिश अफरोज खान, गुड्डू भाई, अब्दुल हसीब , मो नईम आदि शामिल थे. मौके पर जेएमएम के जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के अध्यक्ष फरीद अंसारी को भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी