class="size-full wp-image-1001915 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/01/6-19.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर संकल्प सभा आयोजित
दूसरी तरफ भाकपा माले केंद्रीय कमेटी ने महेंद्र सिंह भवन में संकल्प सभा का आयोजन किया. कमेटी के सदस्य शुभेंदु सेन ने इसका संचालन किया. इसमें कॉमरेड महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देकर एक मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सभा में 20 जनवरी को पश्चिमी छोटा नागपुर जन कन्वेंशन करने का फैसला लिया गया. सभा में फैसल अनुराग, टोनी, सुशील एक्का, कुमार वरुण, अनंत प्रसाद गुप्ता, समर सिन्हा, सोहेल अंसारी, मोइन, प्रमोद, अजय मंडल, गोपाल, नसीम, राजेश कुमार, इनामुल हक, मोहन दत्ता, निषाद, शांति सेन, एती तिर्की, जगरनाथ उरांव, आकाश रंजन, मुजाहिदीन, प्रताप नारायण दास, नदीम खान, अलमा खलखो, सिंघी खलखो, सुदामा खलखो, नंदिता भट्टाचार्य, राम नाथ, पुस्कर महतो, मो खालिख, राम महतो शामिल हुए. कार्यक्रम में कहा गया कि भाकपा माले के विधायक महेंद्र सिंह के 20वें शहादत के संकल्प दिवस पर, देश में अघोषित आपातकाल और फासीवाद के इस स्थिति में आज हमें महेंद्र सिंह के विचारों को लेकर सड़क पर लड़ाई को जोर देना होगा. वहीं छात्र, किसान, मजदूर , महिला, दलित अधिकारों को लेकर संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया. नई शिक्षा नीति, बेरोजगारी, महंगाई, महिला आसुरक्षा, सांप्रदायिकता के खिलाफ एकजुटता हो, सभा को समाप्त करते हुए शुभेंदु सेन ने प्रस्ताव दिया कि नागरिक समाज द्वारा काली स्थान रोड का नाम महेंद्र सिंह स्ट्रीट दिया जाए. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/maha-kumbh-international-team-from-abroad-took-a-dip-in-the-confluence-were-overwhelmed-story-of-baba-bageshwar-dham-from-24th/">महाकुंभ: विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff0000;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff0000;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff0000;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment