Search

जलसंकट को लेकर चिंतित मेयर को पता ही नहीं ड्राइजोन वाले 4 वार्डों का अधिकारी कर रहे दौरा

Ranchi : गर्मी का प्रकोप तेज होने के साथ ही शहर">https://en.wikipedia.org/wiki/Ranchi">शहर

के कई इलाकों में जलसंकट काफी बढ़ गया है. हरमू और किशोरगंज से जुड़े इलाके इन दिनों ड्राइजोन बन चुके हैं. रांची नगर निगम (RMC) इन इलाके के लोगों को टैंकर से निर्बाध पानी की आपूर्ति करा रहा है. दूसरी ओर पानी सहित कई मुद्दों को लेकर मेयर आशा लकड़ा निगम अधिकारियों पर लगातार हमलावर है. वहीं मेयर के रवैये से नाराज कई पार्षद भी खुलकर सामने आ गये हैं. इधर जलापूर्ति व स्वास्थ्य शाखा को लेकर गुरुवार को बुलायी बैठक में कोई अधिकारी नहीं आया. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://english.lagatar.in/cisf-raids-seized-10-tonnes-of-illegal-coal-in-nirsa-hunt-for-smugglers/44733/">निरसा

में CISF ने छापेमारी कर जब्त किया 10 टन अवैध कोयला, तस्करों की तलाश जारी

अपर नगर आयुक्त ने किया वार्ड 26, 27, 28 और 34 का दौरा

इधर शुक्रवार को मेयर ने एक बार फिर पूछा है कि निगम के अधिकारी बतायें कि अप्रैल से जून माह तक शहरवासियों को जलापूर्ति की सेवा उपलब्ध कराने के लिए क्या तैयारी की है? दूसरी तरफ निगम के अधिकारी ड्राइ जोन वाले इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. मेयर को इसकी जानकारी नहीं है. शुक्रवार को निगम के अपर नगर आयुक्त (AMC) राजेश कुमार एवं ओमकार पांडे ने पानी की समस्या को देखते हुए सबसे ज्यादा समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर 26, 27, 28 एवं 34 नंबर वार्ड का दौरा किया.

टैंकर से जलापूर्ति को लेकर अफसरों ने जनता से किया संवाद

दोनों अधिकारियों ने इलाके की जनता से यह जानने की कोशिश की कि हरमू, विद्यानगर, गंगानगर, स्वर्णजयंती नगर के क्षेत्र में पानी की आपूर्ति टैंकर के माध्यम से किस तरह की जा रही है. लोगों को और कितने पानी की आवश्यकता है. इस दौरान वार्ड 26 के अरुण कुमार झा, वार्ड 27 के ओम प्रकाश, वार्ड 28 की रश्मि चौधरी और वार्ड 34 के विनोद सिंह उपस्थित थे. बता दें कि इनमें से कुछ पार्षद तो पूरी तरह से मेयर पर हमलावर हैं. https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/nagar12.jpg"

alt="" width="400" height="600" />

लोगों ने निगम अधिकारियों को बतायीं परेशानियां

क्षेत्र की जनता ने बातचीत में अपनी समस्याओं को सीधा निगम अधिकारियों व पार्षदों के समक्ष रखा. समस्या के समाधान के लिए स्थानीय पार्षद अरुण कुमार झा, ओम प्रकाश, रश्मि चौधरी और विनोद सिंह द्वारा किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी. समस्याओं को सुनने के बाद निगम पदाधिकारी ने पानी से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आने वाले गर्मी में किसी को भी पानी की समस्या न हो, इसकी रणनीति बनाई गयी है. टैंकरों से पानी पहुंचाने का काम निरंतर किया जायेगा. https://english.lagatar.in/cisf-raids-seized-10-tonnes-of-illegal-coal-in-nirsa-hunt-for-smugglers/44733/

https://english.lagatar.in/pricehike-edible-oil-prices-rise-by-31percent/44747/

  https://english.lagatar.in/this-time-due-to-severe-heat-water-can-increase-in-ranchi-stay-alert/44764/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp