Search

लोहरदगा: बैंक बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Lohardaga: महिलाओं के लिए औयोजित छह दिवसीय बैंक बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. इसका आयोजन बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने किया था. इसका उद्देश्य हर पंचायत में बैंक की बीसी सखी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि हर एक व्यक्ति को बैंक की आवश्यक सुविधाएं आसानी से गांव में ही मिल सके. इस अवसर पर जेएसएलपीइस जिला प्रबंधक एफआई बिटूस खेस, जेएसएलपीइस के साकेत सुमन, निदेशक सुरेश भगत उपस्थित थे. जिला प्रबंधक ने कहा कि आज बैंक की भूमिका काफी बढ़ती जा रही है. लोग अभी भी बैंक जाने से कतराते हैं. जिस कारण वे बैंको द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित होते रहे हैं. भगत ने इस प्रशिक्षण से आये दिन होने वाले ऑन लाइन धोखाधड़ी से बचा जा सकता है. यह प्रशिक्षण वित्तीय समावेशन में सहायक सिद्ध होगा. सभी प्राशिक्षुओं का आईआईबीएफ ऑन लाइन परीक्षा का आयोजन किया गया और प्रमाण पत्र दिए गए. इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp