Search

मनरेगा का हालः बिना काम किए ही कर ली गई 51 हजार की निकासी

Latehar : झारखंड में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा की खेल आए दिन सुनने को मिलता है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद इसपर लगाम नहीं लग पा रहा है. योजना में बिना काम किए ही सरकारी राशि की निकासी कर ली जा रही है. इसपर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. कार्रवाई होती भी है तो उसमें बहुत देर हो जाती है. फर्जीवाड़ा का नया मामला लातेहार जिला के मनिका प्रखंड का है. जहां के डोंकी पंचायत में संचालित मनरेगा योजना में बिना काम किए ही 51 हजार 768 रुपये की निकासी कर ली गयी. इसे भी पढ़ें - रेलवे">https://lagatar.in/break-on-tradition-in-railways-since-british-era-royal-inspection-of-general-managers-stopped/">रेलवे

में अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा पर ब्रेक, महाप्रबंधकों का शाही निरीक्षण बंद

फर्जी मस्टर रोल का मनरेगा में खेल

डोंकी पंचायत में सुरेन्द्र उरांव के खेत में डोभा निर्माण की योजना स्वीकृत है. जिसका योजना कोड IF/7080901550359 है. साल 2021-22 में कार्य की स्थिति में योजना लागत 4 लाख 16 हजार 348 है. जिसमें 51 हजार 768 रुपये का खर्च दिखा दिया गया है. यह राशि फर्जी मस्टर रोल से 20 से 26 फरवरी 2021 और 30 मई 13 जून 2021 का मस्टर रोल संख्या 27172,27173,5621,5922,6955 और 6956 से राशि की निकासी कर ली गयी. जबकि योजना स्थल पर काम के नाम पर एक छटाक भी मिट्टी की कटाई नहीं की गयी.

लाभुक की पत्नी रीना देवी ने की शिकायत

योजना में किए जा रहे फर्जीवाड़ा को लेकर लाभुक की पत्नी रीना देवी सहित गांव के 21 अन्य ग्रामीणों ने लिखित बयान दिया है. जिसमें कहा गया है कि योजना स्थल पर कोई भी काम नहीं हुआ.साथ ही रीना देवी ने लिखित शिकायत में अजीत यादव, पिता भोला यादव ग्राम पंचायत पोस्ट पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. रीना ने कहा है कि लातेहार के पंचायत कर्मियों की मिलीभगत से अजीत यादव ने मनरेगा में फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है. शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें - नौकरी">https://lagatar.in/what-happened-to-hemants-announcement-of-retirement-from-politics-if-there-is-no-job-babulal-marandi/">नौकरी

नहीं तो राजनीति से संन्यास वाली हेमंत की घोषणा का क्या हुआ- बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp