Search

पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक

New Delhi: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव हालत नाजुक बतायी जा रही है. मेदांता अस्पताल ने मुलायम का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. अस्पताल की ओर से कहा गया कि उनकी कंडीशन क्रिटिकल है और वो अभी भी लाइफ सेविंग ड्रग्स पर हैं. मुलायम के लिए पूजा और प्रार्थना का दौर जारी है. इसे पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-accused-of-raping-a-minor-tied-to-a-tree-beaten-to-death/">बिहार

: नाबालिग से रेप के आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा, मौत

परिवार के लोग दिल्ली में मौजूद

मुलायम के भाई शिवपाल यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव सहित परिवार के सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं. गुरुवार की सुबह अखिलेश जब अपने आवास से अस्पताल के लिए निकले तो उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्हें बताया की तबीयत में थोड़ी सुधार है, सब प्रार्थना करें. इसे भी पढ़ें- ED">https://lagatar.in/eds-investigation-revealed-pankaj-co-sent-412-truck-stone-chips-to-bihar-and-bengal/">ED

 जांच में खुलासा: पंकज एंड कंपनी ने 412 ट्रक स्टोन चिप्स भेजे बिहार और बंगाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp