Search

झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल, पानी लीकेज से बने बड़े व गहरे गड्ढे दे रहे मौत को दावत

Dhanbad :   झरिया–सिंदरी मुख्य मार्ग पर नुनुडीह दुर्गा मंदिर के समीप सड़क  की बदहाल स्थिति राहगीरों और वाहन चालकों के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. सड़क के बीचों-बीच कई बड़े और गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि हर दो-तीन दिन में यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग घायल हो रहे हैं. लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हुए हैं.

Uploaded Image


स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के नीचे से गुजरने वाली पानी की पाइपलाइन में लंबे समय से लीकेज है. इसके कारण लगातार सड़क पर पानी जमा रहता है, जिससे मिट्टी धंसती जा रही है और सड़क पर कई बड़े और गहरे गड्ढे बन गये हैं. विभाग कभी-कभार औपचारिकता निभाते हुए गड्ढे को भर देता है. लेकिन जलजमाव की समस्या दूर नहीं होने के कारण महज दो दिनों में सड़क की हालत फिर पहले जैसी हो जाती है.

 

Uploaded Image

 

गड्ढे और पानी लीकेज की समस्या को लेकर लोगों में नाराजगी

इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है. मासस नेता सबूर गोराई ने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह सड़क किसके कार्यकाल में बनी और इतनी कम अवधि में जर्जर कैसे हो गई. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि किसी बड़े हादसे के इंतजार में रहने के बजाय अविलंब सड़क की स्थायी मरम्मत कराई जाए.

 

वहीं मासस नेत्री बिजली देवी और स्थानीय निवासी मुकेश नोनिया ने बताया कि पिछले छह महीनों से सड़क की यही स्थिति बनी हुई है. बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि प्रशासन की संवेदनहीनता यह दर्शाती है कि अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना या जानमाल के नुकसान का इंतजार कर रहे हैं. 

 

Uploaded Image

 

टोटो चालक उमाशंकर पांडे ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि वे प्रतिदिन इसी मार्ग से स्कूली बच्चों को लेकर गुजरते हैं. गहरे गड्ढों के कारण हर दिन जान जोखिम में डालकर वाहन चलाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अब तक कई लोग इस गड्ढे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. गनीमत है कि अभी तक किसी की जान नहीं गई है.

 

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराई जाए, पाइपलाइन लीकेज को स्थायी रूप से ठीक किया जाए और किसी बड़े हादसे से पहले इस जानलेवा सड़क से लोगों को राहत दिलाई जाए.

 

कोयलांचल में अपराध चरम पर 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp