Search

राणा दंपती को सशर्त बेल, ना प्रेस से करें बात, ना दोबारा अपराध

Mumbai : सांसद नवनीत राणा, उनके पति और विधायक रवि राणा को सेशन कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है. नवनीत और रवि पिछले 11 दिनों से जेल में थे. सेशन कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर बताई गई शर्तों का उल्लंघन हुआ, तो बेल रद्द हो जाएगी, जिसके बाद नवनीत को फिर जेल में ही जाना पड़ेगा.  नवनीत और रवि के वकील रिजवान मर्चेंट ने बताया कि शाम तक ही दोनों को रिहा किया जा सकता है.

राणा दंपती को किन शर्तों पर मिली बेल

  • राणा दंपती मामले से जुड़ी कोई भी बात मीडिया के सामने आकर नहीं कह सकते.
  • सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं कर सकते
  • जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है, वैसा कोई काम वह फिर से नहीं कर सकते हैं
  • राणा दंपती को जांच में सहयोग करना होगा.
  • अगर इंवेस्टिगेशन ऑफिसर पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना होगा, IO इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देगा
  • बेल के लिए 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा

राजद्रोह का केस रजिस्टर किया गया था

बता दें कि महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसका विरोध जताते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणा परिवार के घर के बाहर प्रदर्शन किया था और पुलिस में शिकायत भी दी थी. इसके बाद राणा दंपती को गिरफ्तार किया गया था और उनको राजद्रोह का केस रजिस्टर किया गया था. इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट">https://lagatar.in/doubts-on-high-court-bar-association-election-after-jsbcs-letter-observer-said-election-will-not-be-held-by-keeping-rules-in-mind/">हाईकोर्ट

बार एसोसिएशन चुनाव पर संशय, JSBC के पत्र के बाद ऑब्जर्वर ने कहा- नियम ताक पर रख कर नहीं होगा चुनाव

जेल से हॉस्पिटल में ले जाई गईं नवनीत राणा?

जमानत से पहले ही खबर आई थी कि नवनीत राणा को भायखला जेल से जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया है. कहा गया था कि उनको स्पोंडिलोसिस के सीटी स्कैन के लिए वहां ले जाया गया था. लेकिन भर्ती नहीं किया गया था. हालांकि, अब नवनीत के वकील ने दावा किया है कि पहले उनके ऐसा कहा गया था कि नवनीत को जेजे हॉस्पिटल लेकर जाया गया है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया था.

राणा दंपती के घर के बाहर लगा नोटिस

पूरे विवाद के बीच बीएमसी ने सोमवार को राणा के खार स्थित फ्लैट के बाहर एक नोटिस लगाया है. इस नोटिस के मुताबिक बीएमसी 4 मई को फ्लैट का निरीक्षण करेगी. इसमें अवैध निर्माण कराने की बात कही गई है. इसे भी पढ़ें – मुठभेड़">https://lagatar.in/plfi-militant-laka-pahan-was-killed-in-encounter-wanted-in-61-cases/">मुठभेड़

में ढेर हुआ 5 लाख का इनामी PLFI उग्रवादी लाका पाहन, 61 मामलों में था वांछित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp