Search

जदयू मीडिया प्रभारी जफर कमाल के निधन पर प्रदेश मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन

Ranchi: झारखंड जेडीयू के प्रदेश मीडिया प्रभारी जफर कमाल के असमायिक निधन से संगठन में शोक की लहर है. गौरतलब है कि जफर का निधन रविवार को हुआ. जिसके बाद पार्टी नेताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की. वहीं सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गयी. प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो समेत पार्टी के नेताओं ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया, और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की. [caption id="attachment_423562" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/2-40.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> श्रद्धांजलि सभा के दौरान राज्यसभा सांसद खीरु महतो समेत अन्य[/caption]

लंबे समय तक जफर कमाल के साथ किया काम- खीरु महतो

प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि जफर कमाल संगठन के पुराने नेता थे. लंबे समय तक हम दोनों ने साथ काम किया है. ईमानदारी और निष्ठा से काम कर उन्होंने समाज और संगठन में एक अलग पहचान बनाई थी. उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. इसे पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/clear-the-way-for-opening-of-skill-university-and-azim-premji-university-in-jharkhand/">झारखंड

में स्किल यूनिवर्सिटी और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी खुलने का रास्ता साफ

दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है जदयू- सुधा चौधरी

वहीं पूर्व मंत्री और छतरपुर की विधायक रही सुधा चौधरी ने कहा कि जदयू के एक सदस्य को हमने  खो दिया है. उनके निधन से संगठन का हर एक सदस्य मर्माहत हैं. उनकी कमी खलेगी. पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ है और हर संभव मदद करेंगे.

25 सालों का साथ छूट गया- श्रवण कुमार

वहीं पार्टी के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि मैंने व्यक्तिगत रूप से अपने एक अच्छे मित्र जफर कमाल को खो दिया. संगठन में उन्हें जो भी जिम्मेदारियां मिलती थी उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते थे. मैंने उनके साथ अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. उनके निधन से आज 25 वर्षों का साथ छूट गया.

ये रहे मौजूद

महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा शर्मा, प्रवक्ता सागर कुमार और भगवान सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-one-should-decide-his-career-from-ninth-and-tenth-grade-rajiv-ranjan/">घाटशिला:

नौवीं व दसवीं कक्षा से ही अपना करियर तय कर लेना चाहिए- राजीव रंजन
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp