Search

सीसीएल अधिकारी के निधन पर शोक सभा आयोजित

Bermo: सीसीएल ढ़ोरी एरिया के सीनियर ओवरमेन सह करगली निवासी केके त्रिपाठी (58 वर्ष) का मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान कैंसर से निधन हो गया. वे ढोरी एरिया के अमलो परियोजना में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत थे. उनके निधन पर इनमोसा ढ़ोरी एरिया के तत्वाधान में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई. परिजनों के मुताबिक उनका इलाज मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था. उन्हें 6 दिन पूर्व इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार मुंबई में ही 18 दिसंबर को कर दिया गया.

                6 दिन पूर्व अस्पताल में हुए थे भर्ती

श्रद्धांजलि देने वालों में पीओ बीपी गुप्ता, मैनेजर रंजीत कुमार, सीनियर मैनेजर राम अवध राम और अनुज सिंहा, संतोष कुमार, कमल कुमार उपाध्याय सहित इनमोसा ढ़ोरी एरिया के अध्यक्ष तुलसी महतो व सचिव पवन सिंह, जयराम सिंह, अशोक कुमार सरकार, सचिंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-74000-students-have-not-yet-opened-accounts/">बोकारो

: 74 हजार छात्र-छात्राओं की अब तक नहीं खुले खाते [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp