alt="झरिया के सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित" width="600" height="400" /> झरिया के सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित[/caption] इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-parents-union-meeting-against-school-management-remember-the-martyrs-of-pulwama/27221/">बोकारो:
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक संघ की बैठक, पुलवामा के शहीदों को भी किया याद
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि, पूर्व में सहियाओं को 22 माह का वेतन, मलेरिया, फ्लेरिया अन्य टीकाकरण का बकाया और सैलरी एक हजार से बढ़ाकर दो हजार करने की मांग को पूरा किया गया है. आज झरिया की सहियाओं के आंदोलन को ही देखकर झारखंड की सभी सहियाएं गोलबन्द हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सहिया को सरकार द्वारा मानदेय दिलाने को लेकर आगे और बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी चल रही है. सहिया स्वास्थ्य की प्रहरी हैं. उनकी मांग जायज है. हमें इनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचना है. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने कहा कि, वर्तमान सरकार द्वारा हर सहिया बहनों के बकाया राशि का भुगतान किया गया है. इनकी छह मांगें हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://lagatar.in/devghar-mithilanchals-rally-in-baba-baidhanath-dham-devotees-gathered-for-jalabhishek/27218/">देवघर:बाबा बैधनाथ धाम में मिथिलांचल के लोगों का रेला, जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त

Leave a Comment