लूटकांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने उड़ीसा से किया गिरफ्तार)
अमांडा लारेनी ने ट्रंप पर लगे आरोपों को फर्जी बताया
अमांडा लारेनी ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निर्दोष हैं! ये सभी फर्जी आरोप इसलिए लगाये गये हैं. क्योंकि डेमोक्रेट्स 2024 में उनके सामने आने से डरते हैं! अगर आप ट्रंप को वोट दे रहे हैं तो रिट्वीट करें! जानकारी के अनुसार, ‘ट्रूथ सोशल’ मंच पर घोषणा की गयी कि ट्रंप पर अभियोग लगाया गया है. घोषणा के 20 मिनट के बाद ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन जुटाना शुरू कर दिया. एक वीडियो में ट्रंप कहते नजर आये कि वो बेकसूर हैं. उन्होंने दोहराया कि यह जांच उन्हें फंसाने के लिए है.इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/girl-commits-suicide-by-hanging-herself-in-ranchis-pundag/">रांचीPresident Donald Trump is innocent! All these fake charges are brought on because Democrats fear facing him in 2024! Retweet if you are voting for Trump! 🇺🇸 pic.twitter.com/BUYm8UmEdI
">https://t.co/BUYm8UmEdI">pic.twitter.com/BUYm8UmEdI
— Amanda Larreni (@AmandaLarreni) June">https://twitter.com/AmandaLarreni/status/1667017033593094144?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2023
के पुंदाग में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर इससे पहले एडल्ट फिल्मों की अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने का आरोप लगा था. इस केस में ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में पेश भी हुए थे. कोर्ट ने उन पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना ठोका था और उन पर 34 आरोप तय किये थे. खबर यह भी आयी थी कि पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें : MP">https://lagatar.in/mp-two-and-a-half-year-old-srishti-lost-the-battle-with-life/">MP: जिंदगी से जंग हार गयी ढाई साल की सृष्टि, 50 घंटे की जद्दोजहद के बाद भी नहीं बचा सकी रेस्क्यू टीम [wpse_comments_template]