Search

मुजफ्फरपुर के तीन और बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि से हड़कंप, अब तक एईएस के 24 मामले

Patna : मुजफ्फरपुर के तीन और बच्चों में एईएस यानी चमकी बुखार की पुष्टि से हड़कंप की स्थिति है. नये मामलों में एक औराई, एक बोचहां और एक अहियापुर का बच्चा शामिल है. अब तक इस बीमारी से 24 बच्चे ग्रसित है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठाये गये तो यह बीमारी  और तेजी से फैल सकती है. इसे भी पढ़ें-BSF">https://lagatar.in/bsf-jawans-shot-down-a-chinese-drone-that-entered-india-from-the-pak-border/">BSF

जवानों ने मार गिराया PAK बॉर्डर से भारत में घुसा चाइनीज ड्रोन एईएस की पुष्टि होने के बाद इन सभी बच्चों का इलाज एसकेएमसीएच के पीकू में चल रहा है. जिन बच्चों में एईस की पुष्टि हुई है उनमें बोचहां के छह वर्ष के मो. बिलाल, अहियापुर के दो वर्ष के मो. फवाद आलम और औराई के आठ वर्ष के त्रिनेंद्र कुमार शामिल हैं. तीनों बच्चों में एईएस होने का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है.एसकेएमसीएच से एईएस पीड़ित 18 बच्चों को ठीक होने के बाद  डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp