Search

पलामूः नक्सलियों की संपत्ति करें जब्त- आईजी

Medininagarपलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने शुक्रवार को पलामू जोन के अंतर्गत आने वाले जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में आईजी ने कहा कि लंबित मामलों, 60 दिनों के भीतर यौन अपराधों की जांच, एनडीपीएस मामलों की समीक्षा की गई. कहा कि इसके अलावा नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने, नक्सलियों की क सीआरपीएफ के साथ समन्वय में अंतरराष्ट्रीय आधारित अभियान शुरू करने, संगठित अपराधियों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव शुरू करने के निर्देश दिए गए. बैठक का उद्देश्य अपराध नियंत्रण को लेकर समन्वित और सख्त रणनीति बनाना था. इसे भी पढ़ें- बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावल

भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं
Follow us on WhatsApp