Medininagar: पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने शुक्रवार को पलामू जोन के अंतर्गत आने वाले जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीआरपीएफ के अधिकारी भी उपस्थित थे. बैठक में आईजी ने कहा कि लंबित मामलों, 60 दिनों के भीतर यौन अपराधों की जांच, एनडीपीएस मामलों की समीक्षा की गई. कहा कि इसके अलावा नक्सलियों की संपत्ति कुर्क करने, नक्सलियों की क सीआरपीएफ के साथ समन्वय में अंतरराष्ट्रीय आधारित अभियान शुरू करने, संगठित अपराधियों के खिलाफ सीसीए प्रस्ताव शुरू करने के निर्देश दिए गए. बैठक का उद्देश्य अपराध नियंत्रण को लेकर समन्वित और सख्त रणनीति बनाना था. इसे भी पढ़ें- बिलावल">https://lagatar.in/bilawal-bhutto-also-admitted-that-supporting-terrorism-is-no-secret/">बिलावल
भुट्टो ने भी माना, आतंकवाद का समर्थन कोई सीक्रेट नहीं

पलामूः नक्सलियों की संपत्ति करें जब्त- आईजी
