
आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच फिर से संघर्ष शुरू, अलगाववादी क्षेत्र को लेकर विवाद

Yerevan: अलगाववादी क्षेत्र नगोरनो-काराबाख को लेकर आर्मीनिया और अजरबैजान के सुरक्षा बलों के बीच सोमवार सुबह फिर से संघर्ष शुरू हो गया. इस बीच अजरबैजान और आर्मीनिया दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले शुरू करने का आरोप लगाया है. आर्मीनिया के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को नगोरनो-काराबाख की राजधानी स्टेपनाकर्ट पर मिसाइल दागे जाने का आरोप लगाया. इस क्षेत्र में 27 सितंबर को दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू हुआ था. जो अजरबैजान के तहत आता है. लेकिन इसपर स्थानीय आर्मीनियाई बलों का नियंत्रण है. यह 1994 में खत्म हुए युद्ध के बाद इस इलाके में सबसे गंभीर संघर्ष है.