Lagatar Desk
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं? वह किस हाल में हैं? बीमार हैं या बात कुछ और है? इस्तीफे के एक माह से अधिक समय हो गए, वह किसी को दिखे क्यों नहीं ? ऐसे तमाम सवालों के बीच सोशल मीडिया पर अजय वासुदेव बोस नामक व्यक्ति का एक आरटीआई घूम रहा है, जिसने इस पूरे मामले में कंफ्यूजन को और बढ़ा दिया है.
अजय वासुदेव बोस ने राष्ट्रपति कार्यालय में आरटीआई के तहत आवेदन देकर दो जानकारी मांगी. पहली यह कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय कब मांगा ? दूसरी यह कि राष्ट्रपति ने पूर्व उपराष्ट्रपति का इस्तीफा कब स्वीकार किया.
दोनों सवालों के जवाब में राष्ट्रपति कार्यालय ने क्रमशः जवाब दिया है. पहला यह कि इस सचिवालय में ऐसा कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. दूसरा यह कि गृह मंत्रालय ने इस्तीफे की सूचना गजट अधिसूचना के जरिये दी है जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है.
सोशल मीडिया पर आरटीआई के सवाल और जवाब दोनों शेयर किये जा रहे हैं. साथ में कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति कार्यालय के जवाब से यह पता चलता है कि जो कहानी बतायी गई, पूर्व उपराष्ट्रपति ने रात में (करीब 9.00) बिना पूर्व सूचना के राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे और इस्तीफा दिया, इसका रिकॉर्ड राष्ट्रपति सचिवालय में नहीं है. यह साधारन बात नहीं है.
राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा दी गई दूसरी जानकारी और भी गंभीर है. राष्ट्रपति ने इस्तीफा कब स्वीकार किया, यह नहीं बताया गया है और इस्तीफे की पुष्टि के लिए अधिसूचना का हवाला दिया गया है. जबकि इस्तीफा स्वीकार किये जाने के दस्तावेज या औपचारिकता के बिना अधिसूचना का कोई मतलब नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिया था. इसके एक माह से अधिक समय बीत चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाया जा रहा है कि अगर वह अस्पताल में होते तो पता क्यों नहीं चलता.
Leave a Comment