Search

तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया विश्वासघात का आरोप

Ranchi: भाजपा की तिरंगा यात्रा पर कांग्रेस ने भाजपा पर विश्वासघात का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा के नेता तिरंगा का राजनीतिक उपयोग करके अपने चेहरे पर पुती कालीख को धोने का प्रयास कर रहे हैं. आरोप लगाया कि भाजपा ने देश के 140 करोड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इसे भी पढ़ें -ट्राइबल">https://lagatar.in/tribal-advisory-committee-meeting-on-21st-cnt-and-pesa-issues-will-dominate/">ट्राइबल

एडवाइजरी कमेटी की बैठक 21 को, छायेगा सीएनटी और पेसा का मुद्दा
सरकार की कमजोरी का आरोप
सोनाल शांति ने कहा कि सरकार ने ठोस कार्रवाई करने की जगह राजनीतिक और कूटनीतिक मोर्चे पर अपनी कमजोरी को उजागर कर दिया. उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में शिथिलता ने डोनाल्ड ट्रंप की दखलदांजी को बढ़ावा दिया, जो सरकार की कमजोरी का परिचायक बनाकर विश्व पटल पर उभर कर आया.
प्रधानमंत्री से जवाब की मांग
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है कि किन परिस्थितियों में सीज फायर हुआ, पहलगाम के आरोपी आतंकवादी कहां हैं, और सीज फायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्या भूमिका है. उन्होंने कहा कि सरकार को देश के सामने सच्चाई बतानी होगी.
भाजपा के चरित्र पर सवाल
सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा नेताओं के चरित्र का दोहरापन साफ दिखाई देता है, जो एक तरफ अपने मंत्री से राष्ट्र की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दिलाते हैं और दूसरी तरफ पूरे देश में देशभक्ति और राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटते हैं. इसे भी पढ़ें -पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-government-will-give-masood-azhar-14-crore-compensation-and-will-also-build-his-headquarters/">पाकिस्तान

सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp