Search

कांग्रेस का भाजपा पर आरोप, कहा - झूठ बोलना भाजपा के राजनीतिक चरित्र का हिस्सा

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा अपना काला सच छिपाने के लिए कांग्रेस को ढाल बनाती है. उन्होंने कहा कि अतीत के मामलों पर राजनीति करना और झूठ बोलना भाजपा के राजनीतिक चरित्र का हिस्सा बन चुका है.

 

वर्तमान मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का आरोप

सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा के पास वर्तमान में कहने को कुछ नहीं है, इसलिए जनता को 40 साल पहले और 40 साल बाद की बातों में उलझाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में अपराध चरम सीमा पर है और महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा की नीतियां विफल हैं.

 

वंशवाद पर भाजपा का दोहरा चरित्र

 

सोनाल शांति ने कहा कि वंशवाद का विरोध करने वाली भाजपा आज तक खुद को मजबूत नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 40% से अधिक सांसद कांग्रेस एवं अन्य दलों से हैं जिन्हें वह वंशवादी कहते हैं.

 

हेमंत सोरेन को केंद्रीय मंत्री की सलाह की जरूरत नहीं

 

महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को केंद्रीय मंत्री के सलाह की आवश्यकता नहीं है. झारखंड सरकार अपना काम कर रही है और भाजपा की विभाजनकारी नीतियों को झारखंड की जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. घुसपैठ के मसले पर देश के गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहिए और उनका ज्ञानवर्धन करना चाहिए.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp