NewDelhi : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भाजपा का समर्थन कर रहा है. यह आरोप कांग्रेस का है. बता दें कि कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग को पत्र भेज कर इस मामले की जांच करने की मांग की है. रोहन गुप्ता का कहना है कि कंपनी(फेसबुक) भारत में भाजपा सरकार का साथ दे रही है. आरोप लगाया कि भाजपा इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हेट स्पीच, फेक न्यूज और भड़काऊ कंटेंट साझा कर रही है. गुप्ता के अनुसार पिछले दो सालों में इस बात के ढेरों सबूत मिले हैं कि कंपनी हेट स्पीच को रोकने में असफल रही है. जुकरबर्ग से फेसबुक इंडिया के कामकाज की आंतरिक जांच करने और उसकी रिपोर्ट पब्लिक करने की गुहार रोहन गुप्ता ने लगायी.
इसे भी पढ़ें : BSF">https://lagatar.in/bsf-said-to-deal-with-the-increased-threat-of-drones-the-range-has-been-increased-to-50-km/">BSF
ने कहा, ड्रोन के बढ़े खतरे से निपटने के लिए दायरा 50 किमी किया गया, पंजाब पुलिस के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं फेसबुक का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्रीय भाषा के कंटेंट की पहचान करने में सक्षम नहीं
इस क्रम में रोहन गुप्ता ने फरवरी 2019 में आयी फेसबुक की एक आंतरिक रिपोर्ट के बारे में चर्चा की. यह एक टेस्ट अकाउंट की जांच पर आधारित रिपोर्ट थी. इसमें कहा गया था कि 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के बाद, यूजर्स ने अपने अकाउंट पर ढेर सारी डेड बॉडीज की तस्वीरें देखी थी, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि फेसबुक ने जिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का इस्तेमाल किया वह क्षेत्रीय भाषा के कंटेंट की पहचान करने में सक्षम नहीं था. देखा गया है कि हेट स्पीच को रोकने की फेसबुक की पॉलिसी के बावजूद ऐसे कंटेंट की संख्या बढ़ी है. बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने फेसबुक इंडिया के हेड अजित मोहन को पत्र लिखकर फेक अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.
इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/terrorist-attack-on-assam-rifles-convoy-five-soldiers-including-colonel-martyred/">असम
राइफल्स के काफिले पर आतंकी हमला, कर्नल समेत पांच जवान शहीद भाजपा और फेसबुक के बीच की दोस्ती कभी खत्म नहीं हुई
पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान जारी कर कहा था कि फेसबुक का भाजपा के साथ गठजोड़ नया नहीं हैं. हमें फेसबुक इंडिया की पॉलिसी हेड अंखी दास से जुड़ी घटना याद है, जिनसे संसदीय पैनल ने फेसबुक पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और सत्तारूढ़ भाजपा के लिए उनके समर्थन को लेकर पूछताछ की थी. पवन खेड़ा ने कहा था कि उनके इस्तीफे के बावजूद, भाजपा और फेसबुक के बीच की दोस्ती और गठजोड़ कभी खत्म नहीं हुआ. याद करें कि पवन खेड़ा ने फेसबुक को फेकबुक तक करार दिया था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment