Ranchi : कांग्रेस और भीम आर्मी के कई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भाजपा का दामन
थामा. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर
बाउरी ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता
दिलाई. इस मौके पर अमर
बाउरी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इसमें शामिल होना गर्व की बात
है. इस वर्ष हम सब ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया
है. आने वाले समय
मे भारत विश्व में एक शक्तिशाली देश के रूप में
उभरेगा. उन्होंने सभी नए सदस्यों से आग्रह किया कि वे पूरी ईमानदारी से पार्टी के कार्यों को पूरा
करें. इन लोगों ने सदस्यता ली
सदस्यता ग्रहण करने वालों में हजारीबाग के रोहित भुइयां, मनोज राम, सरोज राम, रोहित कुमार, राहुल राम, पंकज कुमार,
कजरू राम, राजेश नाम, सुनील राम, अनिल कुमार,
रक्षित राम, सूरज राय, सुरेश भुइंया,
झरिया के राहुल वाल्मीकि, रवि रावत, सनी रावत, रांची से कुणाल कुमार, सूरज नायक शामिल
थे. इसे भी पढ़ें- चरमराई">https://lagatar.in/chamrai-rajdhanis-electricity-system-situation-like-black-out/">चरमराई
राजधानी की बिजली व्यवस्था, ब्लैकआउट जैसे हालात [wpse_comments_template]
Leave a Comment