Search

कांग्रेस हमलावर हुई, महंगाई आसमान छू रही है, सरकार का पूरा ध्यान पीएम की छवि बचाने पर

New Delhi : कांग्रेस ने आज मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि जनता इस बात को समझ गयी है कि सरकार का सारा ध्यान प्रधानमंत्री मोदी की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है.                     ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डेढ़ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गयी है

रमेश ने महंगाई बढ़ने से संबंधित एक खबर का हवाला देते हुए एक्स (पूर्व का ट्विटर) पर पोस्ट किया,मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है. सब्ज़ी, आटा, चावल, दाल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की क़ीमतें लगातार बढ़ रही है. डेढ़ महीने में थाली 28 प्रतिशत महंगी हो गयी है. उन्होंने कहा, एक तरफ महंगाई बढ़ रही है, दूसरी तरफ़ किसानों को उनकी उपज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ.

सरकार का ध्यान  पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने पर  

किसान अनाज कम दाम में बेचने को विवश होते हैं, लेकिन जैसे ही कृषि उत्पाद पूंजीपतियों के गोदामों में पहुंचते हैं, उनकी क़ीमतें एकाएक बढ़ जाती हैं. कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि प्याज़ पर निर्यात शुल्क में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी के कारण नासिक में एशिया की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी बंद है. रमेश दावा किया, ‘जनता भी अब समझ चुकी है कि इस सरकार का सारा ध्यान सिर्फ़ प्रधानमंत्री की छवि बचाने और अपने पूंजीपति मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने पर है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment