इसे भी पढ़ें : शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mla-pratap-sarnaiks-letter-to-cm-uddhav-thackeray-if-you-meet-pm-modi-you-will-be-in-profit/92395/">शिवसेना
विधायक प्रताप सरनाईक का सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र, पीएम मोदी से मिल जायेंगे तो फायदे में रहेंगे
रणदीप सुरजेवाला ने मोदी और योगीकी चुप्पी पर भी सवाल उठाये
साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुप्पी पर भी सवाल उठाये हैं. कहा कि राम मंदिर की जमीन को लेकर विवाद जारी है और पीएम मोदी व सीएम योगी अभी भी चुप हैं. कांग्रेस ने अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय और दीप नारायण के बीच गठजोड़ की भी बात उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि दीप नारायण भाजपा नेता हैं और भाजपा की आईटी सेल से जुड़ा है. दीप नारायण अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का भांजा भी है. इसे भी पढ़ें : भ्रष्टाचार">https://lagatar.in/who-will-give-permission-to-prosecute-mps-accused-of-corruption-speaker-or-lokpal-lok-sabha-needs-legal-advice/92289/">भ्रष्टाचारके आरोपी सांसदों पर मुकदमा चलाने की अनुमति कौन देगा, स्पीकर या लोकपाल? लोकसभा को चाहिए कानूनी सलाह
राम मंदिर के चंदे को चपत क्यों और कैसे लगाई जा रही है?
सुरजेवाला ने दावा किया कि ऋषिकेश उपाध्याय पीएम मोदी और सीएम योगी के करीबी हैं. जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर उन्होंने कहा कि दीप नारायण ने 20 फरवरी, 2021 को 20 लाख रुपये में जो जमीन खरीदी थी, उसे उन्होंने 11 मई, 2021 को राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को 2.5 करोड़ रुपये में बेच दी. जमीन की कीमत 79 दिनों में 1250 फीसदी कैसे बढ़ गयी. दीप नारायण ने जमीन 2247 रुपर्य वर्ग मीटर के हिसाब से खरीदी. उसे बाद में उसने 28,090 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बेच दी. योगी सरकार के अनुसार जमीन की कीमत 4000 रुपये प्रति वर्गमीटर है. राम मंदिर के चंदे को इतनी चपत क्यों और कैसे लगाई जा रही है? इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-tweeted-virat-bharat-is-going-to-emerge-soon-it-will-not-be-of-rasgullas/92247/">सुब्रमण्यमस्वामी ने ट्वीट किया, विराट भारत जल्द उभरने वाला है, यह रसगुल्लों का नहीं होगा, एक मैगजीन का दावा, चीन की है भारत को घेरने की योजना
कांग्रेस ने दागे पांच सवाल
- क्या कारण है कि राम मंदिर निर्माण के चंदे की खुली लूट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के बारे में पीएम मोदी और सीएम योगी चुप्पी साधे हैं?
- क्या पीएम-सीएम देश को बतायेंगे कि 79 दिनों में जमीन की कीमत 1250 प्रतिशत कैसे बढ़ गयी?
- जब बीजेपी सरकार द्वारा जमीन की कीमत मात्र 4000 रुपए प्रति वर्गमीटर आंकी गयी तो राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने उसी जमीन को 28,090 वर्ग मीटर के हिसाब से क्यों खरीदा?
- क्या बीजेपी नेता राम मंदिर निर्माण के लिए जुटाए गये चंदे को चूना लगाकर मुनाफे की लूट में लगे हैं?
- श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिये गये हजारों करोड़ के चंदे में कितनी और रजिस्ट्रियों में खुली लूटपाट हुई है? क्या सुप्रीम कोर्ट के तत्वावधान में पूरे मामले की जांच और पैसे के लेनदेन का ऑडिट कर सारे तथ्य देशवासियों के समक्ष नहीं रखे जाने चाहिए?
Leave a Comment