22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने यह बात कही. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, यह एकता और एकजुटता का समय है. यह वह समय है जब हमें सामूहिक संकल्प के साथ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना है जिसे वह कभी न भूल पाये. हमने 22 अप्रैल 2025 की रात को कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की मांग की थी. बैठक दो दिन बाद हुई, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें शामिल नहीं हुए. 24 अप्रैल को पारित कांग्रेस कार्य समिति (CWC) का प्रस्ताव बिल्कुल स्पष्ट है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की . लेकिन 28 नवंबर 2008 को, मुंबई में भीषण आतंकी हमलों के महज दो दिन बाद भाजपा ने क्या किया? एक दिखावटी कदम उठाते हुए, उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री मुंबई गये और वहां मीडिया को संबोधित कर राजनीतिक दिखावा किया. उसी दिन भाजपा ने अखबारों में एक बेहद आपत्तिजनक विज्ञापन भी जारी किया. यह इतिहास है. हम सभी को इस बेहद संवेदनशील समय में जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ खड़े रहना चाहिए. देश इंतज़ार कर रहा है. इसे भी पढ़ें : आतंकवाद">https://lagatar.in/a-series-of-meetings-were-held-under-the-chairmanship-of-modi-at-the-pms-residence-regarding-terrorism/">आतंकवादयह एकता और एकजुटता का समय है। यह वह समय है जब हमें सामूहिक संकल्प के साथ पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना है जिसे वह कभी न भूल पाए। 22 अप्रैल 2025 की रात को ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। यह बैठक दो दिन बाद हुई, लेकिन प्रधानमंत्री उसमें शामिल नहीं… pic.twitter.com/SIUuOb19WW
">https://t.co/SIUuOb19WW">pic.twitter.com/SIUuOb19WW
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1917480094194405874?ref_src=twsrc%5Etfw">April
30, 2025
को लेकर पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में बैठकों का दौर चला