- पहला - कांग्रेस पार्टी झारखंड में सबसे अधिक महिला जनप्रतिनिधि वाली पार्टी बन गयी है.
- दूसरा - शिल्पा नेहा तिर्की राज्य में सबसे कम उम्र की विधायक बन गयी है.
- तीसरा - वहीं, 22 साल बाद कांग्रेस पार्टी यानी पंजा को मांडर की जनता का आशीर्वाद मिला है.
बंधु तीन बार विधायक रहे, तीनों बार अलग-अलग पार्टी से
मांडर में इससे पहले वर्ष 2000 में कांग्रेस के टिकट पर देव कुमार धान चुनाव जीते थे. उसके बाद से कभी भी मांडर की जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को नहीं मिला. 2005 से 2019 तक के विधानसभा चुनाव में बंधु तिर्की तीन बार विधायक बने. तीनों ही बार वे अलग-अलग पार्टी से चुनाव जीते. 2005 में बंधु तिर्की यूजीडीपी की टिकट पर, 2009 में जेएचजेएएम और 2019 में झाविमो की टिकट पर चुनाव लड़ें और जीता. वहीं, एक बार भाजपा की टिकट पर गंगोत्री कुजूर ने 2014 में मांडर में जीत दर्ज की थी. यानी 22 साल बाद कांग्रेस को मांडर में जीत मिली है. इसे भी पढ़ें- 22">https://lagatar.in/congress-captured-mandar-after-22-years-shilpi-leader-tirkey-won-by-23517-votes-gangotri-said-mandate-approved/">22साल बाद मांडर पर कांग्रेस का कब्जा, 23517 वोट से जीतीं शिल्पी नेता तिर्की, गंगोत्री बोलीं- जनादेश मंजूर
सबसे अधिक महिला जनप्रतिनिधि (5 विधायक और 1 सांसद) वाली पार्टी बनी कांग्रेस
शिल्पा नेहा तिर्की की जीत के साथ कांग्रेस पार्टी ने इतिहास रच दिया है. कांग्रेस पार्टी वर्तमान में झाऱखंड की ऐसी पार्टी हो गयी है, जिसके पास सबसे अधिक महिला जनप्रतिनिधि है. वर्तमान में कांग्रेस की टिकट पर पांच महिला विधायक झाऱखंड विधानसभा पहुंची है. फिलहाल अभी दीपिका पांडेय सिंह, ममता देवी, पूर्णिमा नीरज सिंह और अंबा प्रसाद कांग्रेस से महिला विधायक है. शिल्पी नेहा तिर्की के साथ संख्या पांच हो गयी है. इसके साथ ही कांग्रेस के कुल 18 विधायक हो गये हैं. वहीं, गीता कोड़ा कांग्रेस की टिकट पर जीतकर सांसद बनी है.सबसे कम उम्र की विधायक बनी है शिल्पी नेहा तिर्की
मांडर की जीत के बाद शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड की सबसे कम उम्र की विधायक बन गयी है. इससे पहले बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद सबसे कम उम्र की एमएलए थी. 2019 के चुनाव के समय अंबा प्रसाद की उम्र 31 साल थी. वहीं, मांडर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली शिल्पी नेहा तिर्की 29 साल की है. इसे भी पढ़ें- BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-mandar-by-election-congress-candidate-shilpi-neha-tirkey-won-by-more-than-23000-votes/">BREAKING:मांडर उपचुनावः कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने मारी बाजी, 23000 से ज्यादा मतों से जीतीं !
महिला सशक्तिकरण को मिली मजूबती
alt="" width="600" height="375" /> शिल्पी नेहा तिर्की की जीत के साथ कांग्रेस पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती दी है.महिला सशक्तिकरण की बात तो कांग्रेस पार्टी ने शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन के दौरान ही साबित कर दी थी. 2 जून को जब शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन दाखिल किया था, उस दौरान कुल छह महिला जनप्रतिनिधियों में से 5 शामिल हुई थी. इसे भी पढ़ें- रणजी">https://lagatar.in/madhya-pradesh-the-new-king-of-ranji-cricket-defeated-41-time-champion-mumbai/">रणजी
क्रिकेट को मिला नया किंग, मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को ऐसे हराया [wpse_comments_template]

Leave a Comment