Search

कांग्रेस-भाजपा ने चुनाव में मिलाया हाथ !

Jaipur : एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाने वाले भाजपा और कांग्रेस ने भी राजस्थान जिला परिषद चुनाव में हाथ मिला लिया है. ये सच तो है लेकिन आधा सच है. दरअसल यह पूरा मामला डूंगरपुर जिले का है जहां भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) द्वारा समर्थित प्रत्याशी को अपने अस्तित्व पर खतरा मानते हुए दोनों पार्टियों ने एक साथ आने का निर्णय लिया. इसका एक कारण यह भी है कि हाल के जिला परिषद चुनाव में बीजेपी ने 27 निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था जिनमें से 13 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.  इस चुनाव में भाजपा को 8 और कांग्रेस को सिर्फ 6 सीटें ही मिली थी. यही कारण है कि जिला प्रमुख पद पर बीटीपी के जीतने के सबसे ज्यादा मौके थे. भाजपा औऱ कांग्रेस ये कभी नहीं चाहते थे कि जिला प्रमुख पद बीटीपी के पास जाए. इसलिए बीटीपी समर्थित सभी 13 जिला परिषद सदस्यों ने अपनी उम्मीदवार पार्वती का समर्थन किया जहां भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सूर्य हरि के पक्ष में मतदान किया.

अगले साल बाहर आ पायेंगे लालू...

इसे भी पढ़ें- कार्यशाला">https://lagatar.in/farmers-learned-the-qualities-of-organic-farming-in-workshop-got-information-about-government-schemes/9373/">कार्यशाला

में किसानों ने सीखे जैविक खेती के गुण, सरकारी योजनाओं की मिली जानकारी

नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत को  गठबंधन की दी बधायी

राजस्थान में बीटीपी के संस्थापक छोटू भाई वसावा ने इस पूरे प्रकरण में ट्वीट कर कहा कि बीटीपी नेक है इसलिए कांग्रेस भाजपा एक है. उन्होंने तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नये गठबंधन की बधायी भी दी. मालूम हो कि गहलोत सरकार में बीटीपी के भी दो विधायक मौजूद हैं जो डूंगरपुर से ही है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/alok-prasad-working-in-jharkhand-tourism-development-corporation-accused-of-fraud-complaint-to-cm/9369/">झारखंड

पर्यटन विकास निगम में कार्यरत आलोक प्रसाद पर फर्जीवाड़े का आरोप, सीएम से की शिकायत

राम भक्तों के लिए दो बड़ी खबरें !

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp