Search

सिमडेगा में घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला किया दहन

Simdega: घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में आज गुरुवार को बुधु भगत के चौक पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया. कांग्रेस सेवा दल के प्रदीप केशरी ने कहा कि पिछले एक महीने में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस में एक सौ रुपए की बढ़ोतरी की है. जिसके विरोध में कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. कांग्रेसियों ने कहा कि यह सरकार साबित कर दिया है कि यह पूंजीपतियों की सरकार है, जिसने इसको वोट दिया उसी को चोट पहुंचाने का काम सरकार कर रही है. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-instructions-for-personnel-to-be-vigilant-during-rail-operations/10679/">रांचीः

रेल परिचालन के दौरान कर्मियों को सतर्क रहने निर्देश इस सरकार ने हर तरफ से गरीब लोगों को मारने का काम किया है. आज जनता महंगाई त्रस्त है और सरकार मस्त. अब इस सरकार को देश में राज करने का कोई अधिकार नहीं है. 6 साल पहले यही सरकार महंगाई आदि को मुद्दा बनाकर सत्ता में आई और पिछले सरकार से भी अधिक दामों में सभी चीजों में बढ़ोतरी की, अब लोगों में काफी आक्रोश है. इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनूप केसरी, डीडी सिंह, प्रदीप केसरी, शीला देवी, कौशल किशोर रोहिल्ला, जमीर हसन, सुषमा कुजुर, पुष्पा कुल्लू  विनीता तिर्की आदि उपस्थित थे। इसे भी पढ़ें- रांची-बरकाकाना">https://lagatar.in/ranchi-barkakana-rail-line-doubts-on-completion-of-construction-even-by-2021-know-why-there-is-delay/10552/">रांची-बरकाकाना

रेल लाइन: 2021 तक भी निर्माण पूरा होने पर संशय, जानें क्यों हो रही है देरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp