Search

कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका

Ranchi : मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में कांग्रेस कार्यालय से अल्बर्ट एक्का चौक पर आकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. रांची">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">रांची

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कल जो अमानवीय दृश्य आया है, इससे साफ पता चलता है कि भाजपा के कार्यकर्ता अहंकार में डूब गए हैं. हैरत करने वाली बात यह है कि इस तरह का मामला सामने आया, तब बाबूलाल मरांडी भाजपा कार्यालय में लड्डू बंटवा रहे थे. खुशियां मनाई जा रही थी कि बाबूलाल मरांडी प्रदेश के अध्यक्ष बनाये गए हैं. बाबूलाल मरांडी को इतना भी नहीं हुआ कि इस घटना पर निंदा करें. उनके लिए भाजपा का कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है, लेकिन आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक आम जनता महत्वपूर्ण नहीं है. प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि जो आदिवासी का अपने-आप को हितैशी कहलाता है, देश देख रहा है कि भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी के माथा पर पेशाब कराया जा रहा है. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह घटना भाजपा शासन में आदिवासियों को प्रताड़ित एवं अपमानित करने की चरम सीमा है. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, दूसरी तरफ भाजपा के कार्यकर्ता देश के आदिवासियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं वो पूरा देश देख रहा है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमा खलखो, अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, विनय सिन्हा दीपू, डॉ. एम तौसीफ, राजीव रंजन प्रसाद, सतीष पॉल मुंजनी, ईश्वर आनंद, सूर्यकांत शुक्ला, गजेन्द्र सिंह, अजहर रब्बानी, नेली नाथन, राजेश सिन्हा सन्नी, अमरेन्द्र सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : 3000">https://lagatar.in/rs-3000-crore-land-compensation-scam-ed-cbi-and-government-seek-time-to-reply-in-hc/">3000

करोड़ भूमि-मुआवजा घोटाला: ED, CBI और सरकार ने HC में जवाब के लिए मांगा समय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp