“पार्लियामेंट में बहस की जरूरत, विदेश में शो की नहीं” कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को राज्य नीति के तौर पर अपनाने और चीन के साथ उसके बढ़ते रिश्ते पर संसद के भीतर पारदर्शी बहस होनी चाहिए, न कि उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखावे के रूप में पेश किया जाना चाहिए.
जब हमने संसद सत्र की मांग की, तो केंद्र ने अचानक जाति जनगणना की घोषणा कर दी.फिर विदेश यात्राओं की योजना सामने रख दी गयी. यह स्पष्ट रूप से एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है.इसे भी पढ़ें : केंद्र">https://lagatar.in/waqf-not-essential-part-of-islam-only-a-form-of-charity-centre-to-sc/">केंद्र
ने SC से कहा, वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं, केवल दान का एक रूप है पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया को दिखाना मकसद इस बीच, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा, जो इन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं, ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का काम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर करना है. पूरी दुनिया को दिखाना है कि वह किस तरह राज्य प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
संजय कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सात प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं. हमारा प्रतिनिधिमंडल जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जाएगा. आतंकवाद पाकिस्तान की राज्य नीति है और यह सबसे बड़ा मुद्दा है. पूरे प्रतिनिधिमंडल का काम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का चेहरा उजागर करना है. पाकिस्तान का पूरा राज्य आतंकवाद को प्रायोजित करता है और आतंकवाद पूरी तरह से राज्य के समर्थन से पनपता है.https://twitter.com/ANI/status/1925051739431911518
सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश का दौरा करेंगे ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित भारत के प्रमुख साझेदारों का दौरा करेंगे. ये प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की "जीरो टॉलरेंस नीति" और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश वैश्विक मंच पर देंगे.
इनमें शामिल प्रमुख नेता हैं: शशि थरूर (कांग्रेस) रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा (भाजपा) सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी) कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके) संजय कुमार झा (जेडीयू)इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/if-cm-is-clean-then-he-should-recommend-cbi-investigation-babulal/">सीएम
पाक साफ हैं तो करें सीबीआई जांच की अनुशंसा: बाबूलाल