Search

कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने किया नामांकन, सुबोधकांत और महुआ मांजी रहे मौजूद

  • यशस्विनी सहाय का नामांकन जुलूस तय रास्ते से होते हुए समाहरणालय भवन पहुंचा
  • जुलूस में भारी संख्या में कांग्रेस, जेएमएम सहित गठबंधन दल के नेता-कार्यकर्ता व आम लोग रहे मौजूद
Ranchi :   महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने सोमवार को रांची डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान यशस्विनी सहाय के साथ उनके पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद महुआ मांजी मौजूद रहे. इसके बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में यशस्विनी सहाय एक जनसभा को संबोधित करेंगी. नामांकन दाखिल करने से पहले रांची समाहरणालय भवन में यशस्विनी सहाय ने सीएम चंपाई सोरेन से पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद वो नामांकन दाखिल करने गयीं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-06-at-11.40.25-AM.jpeg"

alt="" width="1600" height="715" />

यशस्विनी सहाय भगवान के दर्शन करते हुए जा रहीं नामांकन करने  

नामांकन जुलूस से पहले सुबह करीब सात बजे यशस्विनी सहाय ने डोरंडा स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद धुर्वा सेक्टर-3 के दुर्गा मंदिर में पूजा करने के बाद नामांकन जुलूस निकला. यह जुलूस बिरसा चौक पहुंचा, जहां यशस्विनी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद हिनू चौक में हनुमान मंदिर और शनि मंदिर में मत्था टेका.  इसके बाद नामांकन जुलूस डोरंडा एजी मोड़, स्वामी विवेकानंद चौक, बाबा साहब अंबेडकर चौक, रिसालदार बाबा मजार, कडरू ब्रिज होते हुए कडरू पहुंचा. यहां यशस्विनी सहाय ने महावीर मंदिर में दर्शन किया. जुलूस अरगोड़ा चौक पहुंचा और कांग्रेस प्रत्याशी ने हनुमान मंदिर में मत्था टेका. इसके बाद जुलूस हरमू चौक, स्वामी सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक, भारत माता चौक होते हुए किशोरगंज चौक पहुंचा. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने संतोषी माता मंदिर में माता के दर्शन किये. इसके बाद नामांकन जुलूस रातू रोड चौराहा, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए समाहरणालय भवन पहुंचा. जहां यशस्विनी सहाय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और सांसद महुआ मांझी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बता दें कि नामांकन जुलूस में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता व कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में आम लोग मौजूद रहे.

रांची में 25 मई को होगा मतदान

रांची में लोकसभा चुनाव छठें चरण यानी 25 मई को होना है. रांची के अलावा गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से चल रही है, जो कल 6 मई तक चलेगी. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 9 मई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके आते हैं. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp