कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय सोमवार को करेंगी नामांकन, मोरहाबादी में जनसभा
By Lagatar News
May 05, 2024 12:00 AM
- सीएम चंपाई सोरेन सहित गठबंधन के अन्य नेता जनसभा में लेंगे हिस्सा
- नामांकन में गठबंधन के नेता भी रहेंगे मौजूद
Ranchi : इंडिया गठबंधन की तरफ से रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय कल यानी छह मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. जारी कार्यक्रम के अनुसार, यशस्विनी सहाय नामांकन दाखिल करने जुलूस के साथ जायेंगी. जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और राजद के समर्थक झंडा-बैनर के साथ शामिल होंगे. जुलूस यात्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास ई-39 सेक्टर से सुबह 7:30 बजे निकलेगी, जो धुर्वा, सेक्टर तीन, बिरसा चौक, हिनू चौक, डोरंडा एजी मोड़, स्वामी विवेकानंद चौक, बाबा साहब अंबेडकर चौक, रिसालदार बाबा मजार, कडरू ब्रिज, कडरू, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, स्वामी सहजानंद चौक, कार्तिक उरांव चौक, भारत माता चौक, किशोरगंज चौक, रातू रोड चौराहा, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए समाहरणालय भवन पहुंचेंगी. जहां यशस्विनी सहाय नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसके बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में यशस्विनी सहाय की एक जनसभा होगी. जानकारी के अनुसार, जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राजद के नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे.
रांची में 25 मई को होगा मतदान
रांची में लोकसभा चुनाव छठें चरण यानी 25 मई को होना है. रांची के अलावा गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से चल रही है, जो कल 6 मई तक चलेगी. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 9 मई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके आते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment