Search

चाईबासा में कांग्रेस ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का जन्मदिन

Chaibasa: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का 51वां जन्मदिन गुरुवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में श्री कोड़ा की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देकर उनके दीर्घायु  होने की कामना की. इसे भी पढ़ें: पूर्व">https://lagatar.in/the-man-reached-the-stage-of-former-cm-harish-rawat-with-a-knife-said-speak-jai-shri-ram-or-i-will-kill/">पूर्व

CM हरीश रावत के मंच पर चाकू लेकर पहुंचा शख्स, बोला- ‘जय श्रीराम बोलो नहीं तो मार दूंगा’

मधु कोड़ा की राजनीतिक उपलब्धियों पर भी चर्चा हुई

इस अवसर पर मधु कोड़ा के राजनीतिक सफर की शुरुआत से अब तक की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला गया. वक्‍ताओं ने कहा कि ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन की छात्र राजनीति से झारखंड में पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री का गौरव भी मधु कोड़ा के नाम है. ऐसे लोकप्रिय जननेता की उपलब्धियों पर जिला कांग्रेस कमेटी को गर्व है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, दिकु सावैयां, मुकेश कुमार, अभिजीत दास, राकेश सिंह, विकास वर्मा, संजय रवि, राजेश दास, मथुरा चंपिया, सोनू ठाकुर, विक्रमादित्य सुंडी, बीर सिंह दास, सुशील कुमार दास, नारायण निषाद आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: विधानसभा">https://lagatar.in/candidates-will-now-be-able-to-spend-40-lakh-rupees-instead-of-28-lakh-in-the-assembly-elections/">विधानसभा

चुनाव में 28 लाख की जगह अब 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp