Search

कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया, भाजपा देश को तोड़ने का काम कर रही है : राहुल गांधी

NewDelhi : हमारे सामने भाजपा-आरएसएस मजाक हैं. हमारी पार्टी(कांग्रेस) ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ी और अंग्रेजों को देश से भगाया.भाजपा सिर्फ देश को तोड़ने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने दिल्ली में कल गुरुवार को कांग्रेस जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए यह बात कही. बैठक में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थित थे.

आरएसएस की विचारधारा कमजोरों की दमनकारी  

इस क्रम में राहुल गांधी ने कहा देश में इस समय दो तरह के विचार हैं, एक तरफ आरएसएस की विचारधारा है, जो तानाशाही, भेदभाव और कमजोर वर्गों का दमन कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच है, जिसने हमें आजादी दिलाई. राहुल ने कहा, हम सभी को एक समान मानते हैं. बता दें कि कांग्रेस जिला अध्यक्षों की अगली दो बैठकें 3 और 4 अप्रैल को होंगी. बैठक के बाद राहुल गांधी ने अपने वॉट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी की नींव हैं. राहुल गांधी ने बैठक में कहा, हम सभी को बिना किसी भेदभाव के समान अधिकार दिलाना चाहते हैं: हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा-आरएसएस के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक ऐसे भारत के लिए है, जहां हर नागरिक, हर समुदाय को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार मिले. हम मिलकर एक मजबूत कांग्रेस और न्यायपूर्ण भारत बनायेंगे

हम भाजपा को हराने में सक्षम 

राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस की विचारधारा पर या कमजोर लोगों पर हमला होगा, तो जिला कांग्रेस समिति (DCC) के प्रमुख उनका बचाव करने आगे आयेंगे, कहा कि हम भाजपा को हराने में सक्षम हैं, लेकिन बिना मजबूत जिला इकाइयों के ऐसा नहीं किया जा सकता. राहुल ने जिला अध्यक्षों से उम्मीद जताई कि वे पार्टी को बढ़ायेंगे. ज्यादा सदस्य जोड़ते हुए योग्य नेताओं को आगे लायेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्षों को अपने जिले को ऐसे चलाना चाहिए, जहां हर व्यक्ति परिवार का हिस्सा महसूस करे

 कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिला अध्यक्षों से कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीट मिलीं, अगर हमने और मेहनत की होती तो और 20-30 सीट और जीतकर सरकार बना सकते थे. कहा कि कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर और बाहर भाजपा-आरएसएस दोनों से है. खड़गे ने कहा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और भाजपा 240 सीटों पर रोक दिया. अगर कांग्रेस को 20-30 सीटें और मिल गयी होतीं तो देश में वैकल्पिक सरकार का गठन हो गया होता. इसे भी पढ़ें : ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जानें क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp