New Delhi : कांग्रेस ने लद्दाख में मोदी सरकार द्वारा स्थिति से निपटने में की गयी लापरवाही और उसके बाद सोनम वांगचुक की कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तारी की निंदा की है.
Leh Police probes Pak connection, foreign funding of arrested activist Sonam Wangchuk
— ANI Digital (@ani_digital) September 27, 2025
Read @ANI story | https://t.co/LEhEUqcFe2#SonamWangchuk #LehPolice #Pakistan pic.twitter.com/Jg2neNTKS3
The Indian National Congress strongly condemns the pathetic handling of the situation in Ladakh by the Government & subsequent arrest of Sonam Wangchuk under the draconian National Security Act.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 27, 2025
At the heart of the crisis lies the BJP’s persistent betrayal of the aspirations of…
उधर लद्दाख के पुलिस महानिदेशक एसडी सिंह जामवाल ने आज शनिवार को बताया कि सोनम वांगचुक के खिलाफ पाकिस्तान से कथित संबंधों को लेकर जांच जारी है. बताया कि जांच पिछले माह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट की गिरफ्तारी के बाद शुरू की गयी है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंट वांगचुक के विरोध प्रदर्शनों के वीडियो सीमा पार भेज रहा था. डीजीपी ने कहा, अब तक जांच में जो सामने आया है, उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. वांगचुक के भाषण और गतिविधियां बताती हैं कि उनकी मंशा लोगों को भड़काने की थी. उन्होंने अरब स्प्रिंग, नेपाल, बांग्लादेश व श्रीलंका में हुए आंदोलनों का जिक्र कर लोगों को भड़काया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि संकट की जड़ में भाजपा द्वारा लद्दाख के लोगों की आकांक्षाओं के साथ लगातार किया जा रहा विश्वासघात है.
खड़गे ने लिखा कि पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से वहाँ उथल-पुथल मची हुई है और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की लोगों की मांग को धैर्यपूर्वक सुनने के बजाय, मोदी सरकार हिंसा का जवाब दे रही है.
भाजपा ने इस क्षेत्र को छठी अनुसूची का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उस वादे को पूरी तरह से नकार दिया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लद्दाख में शांति के अलावा कुछ नहीं चाहती. दशकों से, हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह खूबसूरत सीमावर्ती क्षेत्र सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित रहे, लोकतंत्र की भावना और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों कायम रहे.
श्री खड़गे ने लद्दाख हिंसा में हुई चार निर्दोष युवकों की मौत की न्यायिक जांच की मांग की. उन्होंने कहाकि लद्दाख में लोकतांत्रिक संस्थाओं और लोकतंत्र को पुनर्जीवित और बहाल करने की आवश्यकता है.
कांग्रेस की लद्दाख इकाई के अध्यक्ष नवांग रिगजिन जोरा ने कहा, कांग्रेस लोकप्रिय कार्यकर्ता की अनुचित गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है. उनका एक ही दोष था कि उन्होंने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादे के लिए उसे जवाबदेह ठहराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment