के बदले पानी देने की तैयारी, डीवीसी बोकारो थर्मल और सिंचाई विभाग की पहल
बंगाल से पहले बिहार भी गये थे यशवंत, लेकिन लौट आये
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के टीएमसी में शामिल होने पर सीपी सिंह ने कहा कि वे ममता की एंटी बीजेपी रैली में पहले भी बंगाल गये थे. यशवंत सिन्हा बिहार भी गये थे, लेकिन लौट आये. सीपी सिंह ने कहा कि यशवंत सिन्हा बीजेपी में नहीं है. वे स्वतंत्र हैं किसी भी पार्टी में जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें -150">https://lagatar.in/prashant-bhushan-petition-for-release-of-150-rohingya-refugees-bajrang-dal-burnt-effigy/37112/">150रोहिंग्या शरणार्थियों को रिहा करने को लेकर SC में प्रशांत भूषण की याचिका, बजरंग दल ने पुतला फूंका
पैंतराबाजी करना जेएमएम की पुरानी आदत
सीपी सिंह ने कहा कि जेएमएम नेताओं की पैंतरा मारने की पुरानी आदत है. बिहार में भी खूब पैंतरा मारा था. फिर बंगाल में भी चुनाव से पहले पैंतरा मार रहे थे. इन्हें समझ में आ गया कि बंगाल में खेला चोलबे ना इसलिए चुपचाप चुनाव से किनारा कर लिया. इसे भी पढ़ें -पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/policemens-cpl-will-be-changed-to-el-to-get-one-months-extra-salary/37109/">पुलिसकर्मियोंके CPL को EL में बदल कर मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन
कंपनियां खुलेंगी तब तो देंगे 75 फीसदी नौकरी
झारखंड के बेरोजगार युवाओं को राज्य की प्राइवेट कंपनियों में 75 फीसदी नौकरी देने के फैसले पर सीपी सिंह ने कहा कि सवा साल में इन्होंने युवाओं को नौकरी दी नहीं. अब प्राइवेट नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन 75 फीसदी नौकरी कैसे देंगे. झारखंड में कारखाना और कंपनियां खुलेंगी तब तो नौकरी बंटेगी. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/establishment-of-jhandagadi-and-sarna-prayer-meeting-in-ranchi-hill-on-4-april/37037/">रांचीपहाड़ी में झंडागड़ी और सरना प्रार्थना सभा की स्थापना 4 अप्रैल को
मुख्यमंत्री की साइक्लिंग नौटंकी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साइक्लिंग करने को सीपी सिंह ने नौटंकी बताया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सीएम हाउस से आड्रे हाउस तक साइकिल चलाई है. अब तो नापना होगा कि वहां सड़क की क्या चौड़ाई है. सीपी सिंह ने कहा कि जनता ये सब नौटंकी खूब समझती है. इसे भी पढ़ें -निवेशकों">https://lagatar.in/central-government-will-launch-self-reliant-investor-friend-portal-to-help-investors/37106/">निवेशकोंकी मदद के लिए केंद्र सरकार लॉन्च करेगी ‘आत्मनिर्भर निवेशक मित्र’ पोर्टल
Leave a Comment