दिल्ली: कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। उनके आवास पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और के.सी.वेणुगोपाल भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/uweNLvKp71
">https://t.co/uweNLvKp71">pic.twitter.com/uweNLvKp71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1515219273144475650?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2022
2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराना मुमकिन है...
इस अहम बैठक में रणनीतिकार प्रशांत किशोर के भी मौजूद होने की खबर है. प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को हराना मुमकिन है, यदि सही रणनीति के साथ समय पर तैयारियां शुरू कर दी जायें. इससे पहले एक इंटरव्यू में खुद प्रशांत किशोर ने कहा था कि वह मई में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा एलान करेंगे. उनके इस बयान को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रशांत कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. इसे भी पढ़ें : मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबीमें 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र
सोनिया गांधी ने अखबार में लिखे लेख में मोदी सरकार पर निशाना साधा
जान लें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अखबार में लिखे लेख में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने कहा कि आज हमारे देश में नफरत, कट्टरता औऱ असहिष्णुता का महौल है. अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो यह काबू से बाहर हो जायेगा. इससे पूर्व पार्टी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग बुलाई गयी थी. इसमें 5 घंटे तक कांग्रेस के दिग्गजों ने बैठक में मंथन किया था. बैठक में राहुल गांधी ने कहा था कि यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि हमारा उद्देश्य क्या है और हम लोगों तक क्या पहुंचाएंगे. इसे भी पढ़ें : CAG">https://lagatar.in/cag-audit-came-to-the-fore-mamta-government-rigged-in-the-name-of-amphan-cyclone-relief/">CAGकी ऑडिट में आया सामने, अम्फान साइक्लोन राहत के नाम पर ममता सरकार ने की धांधली!
अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने की जरूरत
कहा गया कि था हमें अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने की जरूरत है. कहा था कि कि भाजपा निहित स्वार्थों के लिए चुनाव लड़ रही है. हम पारंपरिक तरीके से लड़ रहे हैं. हमें उम्मीदवार/व्यक्तियों के रूप में नहीं, एक पार्टी के रूप में लड़ना चाहिए. हम कांग्रेस पार्टी के रूप में महात्मा गांधी, नेहरू, पटेल के सिद्धांतों का पालन करते हैं और हम पूरे देश के लिए लड़ते हैं. आरोप लगाया था कि कुछ राजनीतिक दल अपने विशिष्ट लक्ष्यों के लिए लड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Twitter">https://lagatar.in/twitters-boards-poison-pill-plan-is-not-easy-for-elon-musk-to-buy-twitter/">Twitterके बोर्ड का Poison Pill प्लान, एलन मस्क के लिए ट्विटर को खरीदना नहीं है आसान comments_template]

Leave a Comment