Ranchi : रांची लोकसभा चुनाव के बेहतर संचालन एवं समन्वय को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन वार रूम का गठन किया है. रांची जिला अध्यक्ष डॉ. राकेश किरण महतो ने इसका गठन करते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. यह वार रूम पूरे चुनाव तक प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर के कांग्रेसजनों एवं इंडिया गठबंधन के सहयोगी साथियों के साथ समन्वय बनाकर पार्टी एवं प्रत्याशी द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवायेंगे. जिसमें चंदन कुमार बैठा प्रभारी एवं मो. जफर इमाम सह प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं अर्चना मिश्रा, जगदीश चंद्र महतो, मदन मोहन मिश्रा, मो. वसीम अकरम, रश्मि पिंगुवा, मो. हुसैन अंसारी सदस्य बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल
[wpse_comments_template]