सरना धर्म कोड को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

Ranchi : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा है कि पार्टी जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी. इस मुलाकात में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति से सरना धर्म कोड लागू करने की मांग करेगी. दिल्ली में धरना प्रदर्शन राष्ट्रपति से मिलने से पहले कांग्रेस दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी. इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आवाज उठाएंगे. बीजेपी के आरोपों का खंडन के राजू ने बीजेपी के उस आरोप का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि यूपीए सरकार ने सरना धर्म कोड की मांग खारिज कर दी थी. उन्होंने कहा कि हमारी तत्कालीन सरकार ने कहा था कि हर राज्य के आदिवासियों को मिलाकर हम आदिवासी कोड देंगे. कांग्रेस की रणनीति के राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरना धर्म कोड का मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी और इसे लागू करवाएगी. पार्टी इस मुद्दे पर अपनी लड़ाई जारी रखेगी और आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहेगी.
Leave a Comment