Lagatar.in से बातचीत में तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने की राज्य सरकार से मांग
Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण का प्रभाव जिस तरह से बढ़ रहा है उसे देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की मांग उठने लगी है. शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुलाई सर्वदलीय बैठक में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की थी. अब इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस भी जुड़ गया है. प्रदेश कांग्रेस के तीन कार्यकारी अध्यक्षों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देख राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की मांग सरकार से की है. Lagatar.in से बातचीत में कांग्रेस के राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान व मानस सिन्हा ने यह मांग की है. हालांकि मानस सिन्हा ने छत्तीसगढ़ राज्य की तर्ज पर झारखंड में लॉकडाउन की मांग की है.
दो कार्यकारी अध्यक्षों ने की संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
राजेश ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को देख राज्य में सख्ती से लॉकडाउन लगाना चाहिए. सभी धार्मिक स्थलों, कोचिंग संस्थानों जो अभी तक खुले हैं. इनपर रोक लगनी चाहिए. साथ ही आवागमन पर भी रोक लगनी चाहिए. संजय लाल पासवान ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख यह जरूरी है कि सरकार कुछ समय के लिए राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन करें. उनका कहना है कि जो भयावह स्थिति होती जा रही है. इसे देखते हुए सिस्टम बनाकर लॉकडाउन का निर्णय सरकार को लेना चाहिए. सिस्टम बनने से आम जनता को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.
मानस सिन्हा की छत्तीसगढ़ की तर्ज पर लॉकडाउन की मांग
वहीं मानस सिन्हा ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर राज्य में लॉकडाउन लगाने की मांग की है. जरूरी है कि सरकार छत्तीसगढ़ के मॉडल पर राज्य में लॉकडाउन लगाने की दिशा में निर्णय लें. छत्तीसगढ़ में 28 जिलों में 18 जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में झारखंड में कोरोना से प्रभावित सबसे ज्यादा जिलों (रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, रामगढ़ शामिल हैं) में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. मानस सिन्हा ने छत्तीसगढ़ में जिस तरह 1000 ऑक्सीजन बेड बनाया गया है, उसी तर्ज पर झारखंड सरकार भी लॉकडाउन लगाने की पहल करें.
जेएमएम ने लॉकडाउन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने 15 दिनों तक कर्फ्यू का दिया सुझाव
बता दें कि सर्वदलीय बैठक में जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन लगाने की मांग की थी. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सप्ताह में तीन दिन लॉकडाउन व 15 दिनों तक कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया था.