Ranchi: राजधानी में आपराधिक घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार जांच अभियान चला रहा है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशों के बाद राजधानी के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 46 प्वाइंट बनाए गए हैं. इन सभी चेकिंग प्वाइंट पर 1/4 के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक तैनात रहेंगे.
19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए बनाए गए हैं 46 चेकिंग प्वाइंट
राजधानी रांची के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 46 प्वाइंट बनाए गए हैं. जिन थाना क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. उनमें गोंदा थाना, कांके थाना, बरियातू थाना, सदर थाना, खेलगांव ओपी, लोअर बाजार थाना, चुटिया थाना लालपुर थाना, कोतवाली थाना, सुखदेव नगर थाना, पंडरा ओपी, हिंदपीढ़ी थाना, रातू थाना, अरगोड़ा थाना, नगड़ी थाना, पुनदाग ओपी, जगन्नाथपुर थाना, डोरंडा थाना और धुर्वा थाना शामिल हैं. इन सभी थाना क्षेत्रों में 46 जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.
कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए बाइकसवार दस्ते का गठन
कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मौत का आंकड़ा भी तेजी से ऊपर जा रहा है. ऐसे में राजधानी रांची में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने 10 बाइकसवार दस्ते का गठन किया है. प्रत्येक दस्ता में 10 पुलिस कर्मी होंगे जिनका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस का अधिकारी करेंगे.
कोरोना लिए तय की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए प्रत्येक बाइकसवार दस्ते को रांची के अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है. इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है. सभी बाइकसवार दस्ता सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त करेंगे और लोगों को कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन कराएंगे.