आज कांग्रेस के विभिन्न राज्यों से आए ज़िलाध्यक्षों की तीसरी बैठक में मेरे शुरुआती वक्तव्य के कुछ अंश — 1. मैं 6 राज्यों और 2 Territorial कांग्रेस कमेटियों (जम्मू-कश्मीर व लद्दाख) से आए सभी जिलाअध्यक्षों का इंदिरा भवन में स्वागत करता हूँ। 2. आगे अपनी बात कहूँ, इससे पहले आपको… pic.twitter.com/b1Y842hLbC
">https://t.co/b1Y842hLbC">pic.twitter.com/b1Y842hLbC
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April">https://twitter.com/kharge/status/1908172345258160523?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2025
आज DCC की तीसरे राउंड की बैठक हुई।
जिसमें 6 राज्य और 2 टेरिटोरियल कांग्रेस के 302 जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल हुए, सभी ने खुले मन से अपनी बात रखी। कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge,">https://twitter.com/kharge?ref_src=twsrc%5Etfw">@kharge,
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
और संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp">https://twitter.com/kcvenugopalmp?ref_src=twsrc%5Etfw">@kcvenugopalmp
मौजूद रहे। इन 3 बैठकों में लगभग… pic.twitter.com/1Vrd79Egw3">https://t.co/1Vrd79Egw3">pic.twitter.com/1Vrd79Egw3
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1908185783124562411?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2025
जिला कांग्रेस अध्यक्षों को सलाह दी कि आप सब चुनावों के लिए पांच साल की तैयारी करें. बैठक में असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 302 जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में इन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख और प्रभारियों ने भी शिरकत की. कांग्रेस अध्यक्ष ने जनता के मुद्दों को उठाने का आह्वान करते हुए कहा, राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा की थी. कहा कि हमें फिर से वैसी ही मुहिम चलानी होगी. बता दें कि श्री खड़गे के अलावा राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल बैठक में शामिल हुए. खड़गे ने विधानसभा चुनावों के लिए मजबूती से तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश में बढ़ रही सांप्रदायिकता सबसे बड़ी चुनौती है. पार्टी नेताओं को सांप्रदायिकता से उसी तरह लड़ना होगा जैसी लड़ाई कांग्रेस ने 1947-48 में आजादी के समय लड़ी थी. खड़गे ने शुक्रवार को समाप्त हुए संसद के बजट सत्र में सरकार पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया. आरोप लगाया कि सरकार महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक विफलता या अमेरिकी टैरिफ पर बहस करने के लिए रात के चार बजे तक संसद नहीं चलाती. वह मणिपुर पर रात के अंधेरे में बहस कराती है ताकि विधायी कार्य गुप्त रूप से कर लिये जायें. उन्होंने बिहार में सितंबर-अक्टूबर 2025 में होनेवाले विस चुनाव का जिक्र करते हुए बिहार के नेताओं को पूरी ताकत से तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. खड़गे ने असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड चुनाव की भी बात की. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा-आरएसएस पर हमलावर होते हुए कहा कि उनके जनविरोधी और संविधान विरोधी सोच के खिलाफ हमें लगातार लड़ना होगा. कहा कि हम संसद के अंदर और बाहर उनके खिलाफ लड़ रहे हैं. कहा कि राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा की थी. हमें फिर से ऐसा ही अभियान चलाना होगा. इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान ने भाजपा को बहुमत हासिल करने से रोक दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने आज भी स्थिति वैसी ही है, जैसी आजादी के समय थी. कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों से है. वे लोग समाज में जहर फैलाने में लगे हुए हैं. आरोप लगाया कि सत्ता के लालच में एक ही धर्म के लोगों के बीच खाई खोदी जा रही है. भाई-भाई को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. कहा कि हमारे पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिखाया गया रास्ता है. इस क्रम में खड़गे ने कहा कि हमें चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखनी चाहिए. वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ रोकने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए. बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि डीसीसी अध्यक्षों के साथ हमने सार्थक बैठक की, बता दें कि अहमदाबाद में होने वाले एआईसीसी सेशन से पहले यह तीसरी और अंतिम बैठक थी. इसे भी पढ़ें : मेरठ">https://lagatar.in/a-question-asked-in-meerut-university-compared-rss-to-naxalite-terrorist-organizations-causing-a-ruckus/">मेरठThe All India Congress Committee session`s theme is "Nyaypath: Sankalp, Samarpan, and Sangharsh." This will be the tagline for the upcoming AICC session. The event is scheduled to take place on April 8-9, 2025 at Sabarmati riverbank in Ahmedabad.
On April 8, the Extended… pic.twitter.com/yH5ppT1PT1">https://t.co/yH5ppT1PT1">pic.twitter.com/yH5ppT1PT1
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1908184636032680086?ref_src=twsrc%5Etfw">April
4, 2025
यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
Leave a Comment