Kaushal Anand
Ranchi: झामुमो के लोहरदगा संसदीय सीट पर दावेदारी के विपरीत कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है. बुधवार तक झामुमो इस सीट को लेकर तल्खी बनाए हुए था. मगर गुरुवार को झामुमो बैकफुट पर आ गया. अब झामुमो का कहना है कि वह पूरी ईमानदारी के साथ गठबंधन धर्म का पालन करेगी. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जब उनसे लोहरदगा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर हमारा दावा कई कारणों से लोहरदगा पर था. मगर कांग्रेस ने प्रत्याशी उतार दिया तो कोई बात नहीं. हां अब कांग्रेस को यह सीट निकालने के लिए काम करना होगा. जहां तक झामुमो पार्टी की बात है तो वह वहां पर गठबंधन धर्म का पालन करेगी. भट्टाचार्य ने इससे जुड़े एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वहां पर गठबंधन दल चुनाव लड़ेगा, अगर कोई किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय मैदान में उतरता है तो संगठन के संविधान के अनुसार, उसके विरुद्ध काम किया जाएगा. चुनाव में कोई दोस्ताना संघर्ष नहीं होता है. यह बेकार की बातें हैं.
इसे पढ़ें- पहली बार डर-भय और तानाशाही के माहौल में हो रहा आम चुनाव : सुप्रियो
चमरा को मनाने के प्रयास हुए तेज
पार्टी द्वारा झामुमो विधायक चमरा लिंडा को मनाने के प्रयास तेज हो गए हैं. पार्टी के कुछ सीनियर लीडर को उन्हें मनाने की जिम्मेवारी दी गई है. अब चमरा पार्टी की बात मानते या नहीं यह आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा. वहीं चमरा लिंडा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे हर हाल में लोहरदगा से चुनाव मैदान में उतरेंगे. चाहे वह निर्दलीय ही क्यों न हों. हालांकि एक चर्चा उनके झारखंड पार्टी (एनोस) से चुनाव लड़ने की हो रही है. चमरा की बात गुरुवार को भी झापा नेताओं से हुई है. इस पर विचार हो रहा है कि अगर चमरा लिंडा निर्दलीय उतरते हैं तो झापा उसे सपोर्ट दे सकती है.
Leave a Reply