Ranchi: प्रदेश कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मानव श्रृंखला बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राजधानी रांची के अंबेडकर चौक से राजेंद्र चौक तक आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में संविधान लेकर बाबा साहेब को याद किया. इस दौरान संविधान रक्षा को लेकर आकर्षक झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहा. इस कार्यक्रम के जरिए संविधान और सामाजिक न्याय के प्रतिबद्धता को कांग्रेस ने दर्शाया.
इसे भी पढ़ें – रांची का मौसम हुआ सुहावना, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू ने किया नेतृत्व
कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने किया. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस मानव श्रृंखला ने संविधान को एक दूसरे के साथ जोड़े रखने का संदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि आज के दिन हाथ में संविधान और मन में अधिकार पाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा. राज्य में एससी-एसटी, पिछड़ा व अल्प संख्यक समाज के अधिकार पर लगातार हमला हो रहा है . संविधान के तहत मिले अधिकार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे तमाम साजिश के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा.
ये कांग्रेस नेता रहे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नेता विधायक दल प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम,युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव,गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद. कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो और शहजादा अनवर प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – झामुमो महाधिवेशन में CM: आदिवासी, गरीब, पीड़ित व शोषितों ने डबल इंजन सरकार को सत्ता से बेदखल किया