Search

भाजपा का भय दिखाकर कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों का  वोट हासिल किया : क्यूम अहमद

Vishnugarh: हजारीबाग लोकसभा के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी क्यूम अहमद सोमवार को चुनावी दौरे पर विष्णुगढ़ पहुंचे. उन्होंने मुस्लिम बहुल नवादा और गैड़ा पहुंचकर अल्पसंख्यकों से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के लिए समर्थन मांगा. कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को भाजपा का भय दिखाकर उनके वोट लिया, जबकि भाजपा सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास के मंत्र पर अमल करने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर मजहब तथा पंथ को समान रूप से मिलता है. धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता है. दौरे पर उनके साथ आये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तनवीर अहमद ने डॉ ए जब्बार को विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. मौके पर रंजीत सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि मधुसुदन प्रसाद, मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, गौतम भारती, नीतीश कुमार, कन्हाई यादब, भीम राम, बंटी श्रीवास्तव, अनिल सोनी, प्रभु प्रसाद विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, शनि कसेरा व अन्य साथ थे. इसे भी पढ़ें-चक्रधरपुर">https://lagatar.in/names-of-900-voters-missing-from-four-booths-in-chakradharpur-bjp-reaches-election-commission/">चक्रधरपुर

में चार बूथों से 900 वोटरों का नाम गायब, भाजपा पहुंची चुनाव आयोग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp