NewDelhi : नेशनल हेराल्ड केस में फंसे कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आरोपपत्र दाखिल किये जाने पर कांग्रेस में ह़ड़कंप मचा हुआ है. खबर है कि इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस ने आज शनिवार शाम चार बजे अपने सभी महासचिवों, प्रभारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है बैठक में में नेशनल हेराल्ड केस को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन होगा. संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है. मीटिंग इंदिरा गांधी भवन में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे. मीटिंग में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जायेगी. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बना रही है. बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने पूरे देश में ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं पर 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. ईडी ने इस मामले में दायर अपने आरोपपत्र में सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक बनाया है, राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया है. इन दोनों के अलावा कांग्रेस नेता सुमन दुबे और सैम पित्रोदा भी आरोपी हैं. इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश
में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के महासचिवों, प्रभारियों की बैठक आज, नेशनल हेराल्ड केस पर होगी चर्चा

Leave a Comment