Ranchi : झारखंड कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित मोदी सरकार आज पूर्व राष्ट्रीय अध्य़क्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से परेशान कर रही है. ऐसा कर राहुल गांधी की छवि को धूमिल किया जा रहा है. इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार को राजभवन घेराव का आयोजन किया गया. कांग्रेसी ने कहा, ऐसा वे राज्यपाल के माध्यम से केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार तक आवाज पहुंचाना चाह रही है. यह विरोध मार्च मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक निकाला गया. हालांकि राजभवन पहले ही रांची पुलिस ने विरोध मार्च को यह कह रोक लिया कि अभी धारा 144 लागू है. मौके पर उपस्थित राजेश ठाकुर ने कहा, मोदी सरकार ने आज देश के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, प्रजातांत्रिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और समावेशीय विकास को ‘‘संक्रमण काल के घनघोर अंधियारे’’ में धकेल दिया है. मोदी सरकार का केवल अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर विपक्ष के खिलाफ उठ रहे आवाज को दबा रही है.
इसे पढ़ें-सरयू ने सीएस को लिखा पत्र : नियमों का उल्लंघन कर एमवी राव ने अनुराग गुप्ता को किया था आरोप मुक्त
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता थे उपस्थित
राजभवन मार्च कार्यक्रम में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक अंबा प्रसाद, राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी कर रहे थे.
लोग दुखी हैं, पर डर से कोई बोल नहीं पा रहे: आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने कहा कि आज पूरे देश में ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. लोग दुखी हैं, पर केंद्र सरकार के भय से कोई कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. कहीं पर बुल्डोजर चलते हैं और कहीं देशद्रोह के नाम पर पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों को नजरबंद किया जा रहा है.
हम न डरेंगे ना ही झुकेंगे: गीता कोड़ा
सांसद गीता कोड़ा ने कहा, केंद्र सरकार से मुखरता से लड़ाई लड़ना सरकार को रास नहीं आ रहा. सत्ता में मदमस्त हुक्मरानों को सबक सिखाना है कि हम न डरेंगे, ना झुकेंगे.
किसानों की जमीन छिनने, नोटबंदी और गलत जीएसटी का राहुल ने किया विरोध: प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी ही वो नेता हैं, जिन्होंने पूरी मुखरता से आवाज उठाने का काम किया. किसानों की जमीन हड़पने का अध्यादेश, नोटबंदी, गलत जीएसटी कानून का विरोध राहुल गांधी ने किया था.
इसे भी पढ़ें- दुमका : हरणाकुंडी नटी घाटों पर खनन विभाग की छापेमारी, अवैध बालू जब्त
जनता की हित के लिए राहुल ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी : केएन त्रिपाठी
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि जनता के हितों के लिए राहुल गांधी ने सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी. यहीं कारण है कि आज केंदीय एजेंसियों के दुरूपयोग करने में भी भाजपा नेताओं को हिचक नहीं हो रही है.