Lohardaga: जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड कांग्रेस कमेटी कूड़ू, कैरो, भंडरा प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सभी प्रखंड के बूथ अध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू व कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद शामिल हुए. इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के लिए सबसे सर्वोपरि हैं. कहा कि आज हम सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आम जनता आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विचारधारा एवं झारखंड सरकार जो हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के द्वारा चलाई जा रही है, इनके जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के द्वारा उनके तक पहुंच योजनाओं को जानकारी देते हुए अपने कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को बताने का काम करें.
उरांव ने कहा कि निश्चित तौर पर हमारी विचारधारा और जनकल्याणकारी योजना जनता स्वीकार कर रही है. इसका भरपूर समर्थन हम सभी को मिल रहा है. इस विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष अपने-अपने कार्यों में लग जाएं और कांग्रेस पार्टी को इस विधानसभा से विजय भारी मतों से करने का कार्य करें. इस मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीड हैं. आप सभी के मेहनत से 2019 में लोहरदगा विधानसभा विजय प्राप्त किए थे. एक बार फिर हम सभी मिलकर अपने इस लोहरदगा विधानसभा में अपने प्रत्याशी डॉ उरांव को जीत दिलाने का कार्य करेंगे. विकास की सरकार इंडिया गठबंधन की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से एक बार झारखंड सरकार में लाने का कार्य करेंगे.
कार्यक्रम में अन्य पार्टी को छोड़ काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता लोगों के द्वारा ग्रहण किया गया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, रोहित उरांव, प्रभारी खुर्शीद रूमी, जीप अध्यक्ष रीना भगत, अफसर कुरैशी, जिला सचिव हाजी सदरुल, सीमा भगत, हाजी सिकंदर, सवारत, अरशद अयुब, प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर, अनीश अहमद, जुगल भगत, बुधवा उरांव, समरुद्दीन अंसारी, बिरेंदर पाहन, शरद कुमार विद्यार्थी, मुर्शीद आलम, इंतेखाब आलम, जमील अंसारी, शमसेर खान, मुनीम अंसारी, कमरूल इस्लाम, तल्हा, सैफ अहमद, सलाउद्दीन अंसारी, बासुदेव उरांव, समीम अंसारी, खुर्शीद आलम, फगुवा उरांव, सभी पंचायत अध्यक्ष,सभी प्रखंड के बूथ अध्यक्ष आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड को लेकर गृह मंत्रालय ने गठित की हाई लेवल कमेटी
[wpse_comments_template]