Ranchi : हेमंत सरकार के कैबिनेट का विस्तार पांच दिसंबर को हो जायेगा. कांग्रेस कोटे से मंत्री पद के लिए पार्टी के आलाकमान ने अपनी मुहर लगा दी है. बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मंत्री पद के लिए सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. पार्टी के विधायक दल के नेता को मंत्री पद नहीं मिलेगा. पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पास जो विभाग थे, वे बकरार रखे जायेंगे. बुधवार की देर शाम तक यह सूची सीएम को सौंप दी जायेगी. पांच दिसंबर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलायेंगे. राजभवन में इसकी तैयारियां भी की जा रही हैं.
किस दल से कौन हो सकते हैं मंत्री
कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, डॉ इरफान अंसारी, अनुप सिंह या सुरेश बैठा में एक मंत्री बन सकते हैं. वहीं राजद कोटे से सुरेश पासवान का नाम आगे चल रहा है. वहीं झाममो की ओर से मथुरा महतो, समीर मोहंती, हफीजुल हसन, दीपक बिरूआ या रामदास सोरेन, लुईस मरांडी और सुदिव्य सोनू का नाम सामने आ रहा है.